जैसलमेर.लगातार टिड्डी हमले से परेशान किसानों के लिए एक खुशखबरी आई है. भरतपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि कृषि विभाग, टिड्डी नियंत्रण विभाग, जिला प्रशासन और किसानों की भागीदारी के चलते जिले में टिड्डियों पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.
ऐसे में यदि कोई नया दल नहीं आता है, तो आगामी 2 से 3 दिन में इन पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा. जिला कलेक्टर मेहता ने बताया कि जैसलमेर में टिड्डी रोकथाम के लिए जिस तरीके से काम हुआ है. उसको देखकर अन्य जगहों पर जहां टिड्डियों का प्रकोप है. वह भी जैसलमेर मॉडल को समझना और अपनाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में टिड्डी दल से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर
पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी दल पाकिस्तान के रास्ते आते हैं. ऐसे में इनके आने की सूचना समय पर मिले, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से बीएसएफ के अधिकारियों से भी बातचीत की गई है. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि उन्होंने बीएसएफ के अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें कहा है कि भारत-पाक सीमा पर स्थित बीएसएफ की चौकियों से जैसे ही कोई टिड्डी दल दिखे तो उसकी सूचना तुरंत दें.
ताकि उन दलों को सीमा के नजदीक ही रोकने के प्रयास किए जा सके. जिला कलेक्टर मेहता के अनुसार बीएसएफ के अधिकारियों से हुई बातचीत के बाद किसी नए टिड्डी दल को नहीं देखा गया है. जो कि जैसलमेर के किसानों के लिए अच्छा संकेत है.