जैसलमेर.हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप और मर्डर मामले के चारों आरोपियों को मुठभेड़ में ढेर करने के बाद जैसलमेर की महिलाओं ने पीड़िता के फोटो के सामने दीप जलाकर उसे पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही वी गॉट जस्टिस और तेलंगाना पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
वहीं इस घटना पर महिलाओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहुत अच्छा हुआ कि सभी को मुठभेड़ में मार गिराया गया, नहीं तो निर्भया मामले के जैसे इसमें भी कई साल लग जाते. वहीं लड़कियों का कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई से रेप जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी, लड़कियां सुरक्षित महसूस करेंगी और इस तरह के कृत्य करने वाले आरोपियों में भय उत्पन्न होगा.
महिलाओं ने पीड़िता के फोटो पर दीप जलाकर दी पुष्पांजलि महिलाओं का कहना है कि आरोपियों को यह जो एनकाउंटर में मौत मिली है, इससे भी अधिक उन्हें सजा मिलनी चाहिए थी. यह उन जैसे अपराधियों के लिए आसान सजा थी. पहले 'निर्भया', फिर महिला वेटनरी डॉक्टर और हाल में उन्नाव की घटना, कब तक इस तरह की वारदातें होती रहेंगी.
पढ़ेंः हैदराबादः कैसे हुआ एनकाउंटर, पुलिस कमिश्नर ने बताया
महिलाओं का कहना था कि अच्छा हुआ, इसी तरह की कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे अपराधियों में डर पैदा होगा. जो इस तरह का अपराध करता है, उसे इसी तरह की सजा मिलनी चाहिए. वहीं कहा कि कोई इसे गलत कहे या कुछ और कहे लेकिन बलात्कार के आरोपियों को इसी तरह सजा मिलनी चाहिए.
उनका कहना है कि यदि पुलिस और सरकार कुछ नहीं करेगी तो उन्हें ही आगे आना पड़ेगा. साथ ही महिलाए मोदी सरकार से भी सख्त कानून बनाने की मांग करती दिखाई दी. गौरतलब है कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या और शव जलाने के मामले के सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मार गिराया था.
पढ़ेंः हैदराबाद एनकाउंटर मामलाः मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा- निकम्मी सरकार के मंत्री से इसी बयान की थी उम्मीद
रिमांड के दौरान पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए सभी आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई थी और इसी दौरान चारों आरोपियों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया. इस एनकाउंटर को लेकर पूरे देश में हैदराबाद पुलिस की तारीफ हो रही है.