जैसलमेर. मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. क्षेत्र के 19 JJW इलाके में कच्ची झोपड़ी में तेज हवा के कारण आग लग गई. जिसके बाद झोपड़ी में रखा सामान और 6 महीने का मासूम जिंदा जल गया. घटना की सूचना मिलने पर मोहनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
झोपड़ी में आग लगने से मासूम की मौत पढ़ें:कोटा: 3 नाबालिग बालिकाओं से दुष्कर्म के आरोपी को ताउम्र कैद की सजा
जानकारी के अनुसार कंवराराम जाट और उसकी पत्नी अपनी तीन साल की बेटी और 6 महीने के बेटे को झोपड़ी में छोड़ कर खेत में फसलों को पानी देने गए थे. पीछे से तेज हवा चली और झोपड़ी में चूल्हे में आग जल रही थी वो फैल गई. 12:30 से 1 बजे के बीच झोपड़ी में आग लगी थी. तेज हवा के साथ आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते झोंपड़ी को अपने आगोश में ले लिया.
पड़ोसियों ने जब झोपड़ी में आग लगी देखी तो वो मदद के लिए दौड़े. 3 साल की लड़की तो भाग कर बाहर आ गई लेकिन 6 महीने का बच्चा अंदर ही रह गया और जलने से उसकी मौत हो गई. कंवराराम जाट बाड़मेर का रहने वाला है. पीड़ित मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के 19 JJW पर खेत काश्त पर लेकर खेती करता है. एएसआई कालू सिंह ने बताया कि 19 JJW पर आगजनी की घटना की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर डॉक्टर को बुलाकर बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.