राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दहेज के लिए पत्नी को 4 दिन तक भूखा प्यासा कमरे में बंद रखा, ​पति-ससुर गिरफ्तार - rajasthan latest hindi news

भणियाणा पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी पिता और पुत्र को सोमवार को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. जानकारी के अनुसार, 4 नवंबर 2020 को कमला पत्नि राजुराम जाट निवासी चितरोडी पुलिस थाना भणियाणा, जैसलमेर ने अपने पिता टीकूराम निवासी ग्राम दासांणिया पुलिस थाना शेरगढ, जोधपुर के साथ उपस्थित होकर पुलिस थाने में अपने पति राजूराम और ससुर खुशालाराम के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया.

pokaran jaisalmer, crime news
दहेज के लिए पत्नी को 4 दिन तक भूखा प्यासा कमरे में बंद रखा

By

Published : Mar 23, 2021, 9:18 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). भणियाणा पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी पिता और पुत्र को सोमवार को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. जानकारी के अनुसार, 4 नवंबर 2020 को कमला पत्नि राजुराम जाट निवासी चितरोडी पुलिस थाना भणियाणा, जैसलमेर ने अपने पिता टीकूराम निवासी ग्राम दासांणिया पुलिस थाना शेरगढ, जोधपुर के साथ उपस्थित होकर पुलिस थाने में अपने पति राजूराम और ससुर खुशालाराम के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया. उसने रिपोर्ट में बताया कि 29 अक्टूबर 2020 को पति राजुराम पुत्र खुशालाराम और उसके ससुर खुशालाराम पुत्र तेजाराम दोनों पानी के टांके पर आए और बुरी तरह मारपीट की.

पढ़ें:आत्मदाह की धमकी देने वाला शिक्षक नेता गिरफ्तार

इतना ही नहीं, उसे जान से मारने का प्रयास किया. उसे घर से दूर मकान में बंद कर ताला लगा दिया. चार दिन तक भूखे प्यासा रखा और माता पिता व पीहर परिवार से बात नहीं करने दी. दो नवंबर को भी उसके साथ मारपीट की गई. वहां से मौका पाकर वह थाने पहुंची. 2 दिन तक मेरा उपचार जारी रहा. ज्यादा चोटें आने की वजह से प्रकरण दर्ज नहीं करा सकी. उसने अपने पति राजूराम और ससुर खुशालाराम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को प्रकरण में नामजद आरोपियों को मुखबीर ईतला पर दस्तायाब किया गया. वहीं, 21 मार्च को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details