जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले में इन दिनों शिकार की घटनाएं बढ़ गई हैं और लगातार वन्यजीवों का शिकार हो रहा है. ताजा मामला जिले के डेजर्ट नेशनल पार्क के पास स्थित हमीरों की बस्ती के नजदीक का है, जहां 31 सांडों (Hunting of 31 Spiny Tailed Lizard) का शिकार हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हमीर बस्ती के पास शिकारियों द्वारा सांडों का शिकार किया गया और शिकारी मौके से फरार हो गए. वन्यजीव प्रेमी राधेश्याम पेमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वो इस क्षेत्र से गुजर रहे थे और इन्होंने देखा कि सांडों का शिकार किया गया और फावड़ेनुमा 2 हथियार भी मिले हैं. हालांकि, शिकारी मौके से फरार हो गए, जिसकी जानकारी इन्होंने DNP अधिकारियों को दी. जानकारी मिलने के बाद डिजर्ट नेशनल पार्क की टीम (Jaisalmer Desert National Park) मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुटी है. हालांकि, अब तक शिकारियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.