राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में डेजर्ट नेशनल पार्क में 31 सांडों का शिकार, शिकारी मौके से फरार - Rajasthan Hindi News

जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क के पास 31 सांडों का शिकार किया गया है. डेजर्ट नेशनल पार्क के पास स्पाइनी टेल्ड लिजार्ड यानी सांडा का शिकार कर शिकारी वहां से भाग निकले. जानिए क्या है पूरा मामला.

Jaisalmer Desert National Park
जैसलमेर में डेजर्ट नेशनल पार्क में 31 सांडों का शिकार

By

Published : Aug 19, 2022, 7:00 PM IST

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले में इन दिनों शिकार की घटनाएं बढ़ गई हैं और लगातार वन्यजीवों का शिकार हो रहा है. ताजा मामला जिले के डेजर्ट नेशनल पार्क के पास स्थित हमीरों की बस्ती के नजदीक का है, जहां 31 सांडों (Hunting of 31 Spiny Tailed Lizard) का शिकार हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हमीर बस्ती के पास शिकारियों द्वारा सांडों का शिकार किया गया और शिकारी मौके से फरार हो गए. वन्यजीव प्रेमी राधेश्याम पेमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वो इस क्षेत्र से गुजर रहे थे और इन्होंने देखा कि सांडों का शिकार किया गया और फावड़ेनुमा 2 हथियार भी मिले हैं. हालांकि, शिकारी मौके से फरार हो गए, जिसकी जानकारी इन्होंने DNP अधिकारियों को दी. जानकारी मिलने के बाद डिजर्ट नेशनल पार्क की टीम (Jaisalmer Desert National Park) मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुटी है. हालांकि, अब तक शिकारियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

जैसलमेर में डेजर्ट नेशनल पार्क में 31 सांडों का शिकार

पढ़ें :13 फीट के अजगर ने किया श्वान का शिकार और फिर पूरा निगल गया...देखें VIDEO

गौरतलब है कि इससे पहले जिले के पोकरण क्षेत्र में भी सांडों के शिकार की घटना (Animal Hunting in Rajasthan) सामने आई थी, जिसमें 19 सांडों का शिकार किया गया था और 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया था. लगातार जिले में शिकार की घटनाएं बढ़ने के कारण वन्यजीव प्रेमियों में खासा रोष दिखाई दे रहा है. वे इस प्रकार की घटना में शामिल शिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करते दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details