राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण में अचानक मकान गिरा, कोई हताहत नहीं - अचानक मकान गिरा

पोकरण के मोचियों की गली में एक मकान का अगला हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया. इस दौरान मकान खाली था, इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया.

Pokaran news, House suddenly falls, casualties
पोकरण में अचानक मकान गिरा

By

Published : Sep 3, 2020, 10:53 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). कस्बे में मोचियों की गली में एक मकान का अगला हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया. गनीमत रही कि इस दौरान यहां कोई व्यक्ति नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि मोचियो की गली में रमेश पुत्र नारायण सोनी का मकान स्थित है. मकान का अगला हिस्सा गैलरी और छज्जा अचानक टूट कर गिर गया.

यह भी पढ़ें-पर्यटन को Corona की मार से बचाने के लिए नई पर्यटन नीति पर लगी मुहर

तेज आवाज के साथ मलवा गिरने से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया. यहां निवास कर रहे लोग दौड़कर आए अचानक गिरा मकान के हिस्से के कारण एकबाहरगी यहां अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर मकान मालिक भी मौके पर पहुंचा. जानकारी के अनुसार मकान मालिक और उसका परिवार सामने ही स्थित अन्य मकान में रहता है और यह मकान बंद ही रहता है.

यह भी पढ़ें-मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत अर्जी पर बहस पूरी, फैसला कल

हादसे के वक्त यहां कोई व्यक्ति या नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं मोहल्ले में लगी विद्युत तारे भी टूट गई है. हादसे के दौरान विद्युत आपूर्ति भी चालू थी. सूचना पर डिस्कॉम के वहीद खान दिलीप खत्री भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने विद्युत आपूर्ति बंद करवाकर तारों को दूर हटाया. वहीं मकान मालिक ने मजदूर लगाकर पत्थरों को हटाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details