राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Hit And Run In Jaisalmer: रफ्तार के कहर ने ली 2 की जान, MP के थे दोनों मजदूर - Road Accident

जैसलमेर (Jaisalmer) रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक दर्दनाक हादसा (Road Accident) हुआ. इसमें दो मजदूरों को एक वाहन ने कुचल दिया. इस हादसे में एक ने मौके पर ही दम तोड़ (Death On The Spot) दिया जबकि दूसरे की जान इलाज के दौरान चली गई. वाहन चालक एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार (Hit And Run) हो गया.

Hit And Run In Jaisalmer
रफ्तार के कहर ने ली 2 मजदूरों की जान

By

Published : Nov 20, 2021, 10:11 AM IST

जैसलमेर: जैसलमेर रेलवे स्टेशन (Jaisalmer Railway Station) के बाहर बीती रात एक दर्दनाक हादसा (Road Accident) हुआ. जिसमें एक वाहन ने सो रहे मजदूरों को कुचल दिया. दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई.

हादसे में 3 बच्चों एवं 2 महिलाओं सहित कुल 5 लोग घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी भोपाल के निवासी थे और मजदूरी के लिए जैसलमेर (Jaisalmer) आए हुए थे.

पढ़ें-कम्प्यूटर साइंस के छात्र ने की गोली मारकर आत्महत्या

मृतकों में एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य ने इलाज के दौरान तोड़ दिया. मृतकों की पहचान 40 साल के कैलाश सिसोदिया और 32 साल के सुरेश के तौर पर हुई है. इस हादसे में 2 महिलाएं व 3 बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को निजी वाहन से जवाहर चिकित्सालय (Jawahar Hospital) लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार कर जोधपुर (Jodhpur) रैफर कर दिया.

वाहन चालक मजदूरों पर गाड़ी चढ़ा कर मौके से फ़रार (Hit And Run Case) हो गया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जैसलमेर पुलिस (Jaisalmer Police) ने नाकाबंदी करवाई. बीती रात ही कोतवाली पुलिस को गांधी कॉलोनी रोड पर गाड़ी मिल गई लेकिन वाहन चालक फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details