जैसलमेर. जिले के विश्व विख्यात पर्यटन क्षेत्र सम में हाल ही में आरटीडीसी ने सैलानियों के लिए हेलीकॉप्टर जॉय राइड को फिर से बंद कर दिया (Helicopter Joy Ride in Jaisalmer banned)है. गोडावण कंजर्वेशन सोसायटी के मालसिंह जामडा ने मुख्य वन संरक्षण एवं वन्यजीव प्रतिपालक को पत्र लिखकर इस जॉय राइड को डेजर्ट नेशनल पार्क के ईको-सेंसेटिव जोन से बाहर संचालित करने की मांग की थी.
जामडा ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर आरटीडीसी के सम ढाणी से उड़ान भरकर डीएनपी क्षेत्र के ड्यूस के ऊपर कनोई क्लोजर, गांगा क्लोजर व गोडावण आश्रय स्थलों के ऊपर से होते हुए वापस पार्किंग पर उतरता है. जिससे वन्यजीव प्रभावित हो रहा है. उन्होंने बताया कि एक तरफ डेजर्ट नेशनल पार्क में राज्य पक्षी गोडावण एवं वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयास हो रहे हैं और वन विभाग सम में ही गोडावण ब्रीडिंग सेंटर का भी संचालन किया जाता है. वन विभाग की ओर से गोडावण के अंडों को फील्ड से उठाकर सम स्थित इस सेंटर पहुंचाया जाता है.
पढ़ें:Helicopter Joy Ride : जैसलमेर में पर्यटन को लगेंगे पंख, सैलानियों को हेलीकॉप्टर जॉय राइड की सौगात...
उन्होंने बताया कि यहां गोडावण का प्रजनन कराया जाता है. वहीं दूसरी तरफ सम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई हेलीकॉप्टर जॉय राइड के शोर से परेशान होकर राज्य पक्षी गोडावण अपना आश्रय स्थल छोड़ रहे हैं. इसके साथ ही मालसिंह जामडा ने बताया कि हेलीकाप्टर को अभयारण्य क्षेत्र में बने क्लोजरों के ऊपर उड़ाना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 33 (ख) का उल्ल्घंन है. गोडावण एवं अन्य वन्यजीवों को असुरक्षित देखते हुए इसे तुरंत बंद किया जाना था. इस प्रकार की गतिविधि डेजर्ट नेशनल पार्क के ईको सेंसेटिव जॉन से बाहर की जानी चाहिए.