पोकरण (जैसलमेर).धोरों की धरा और परमाणु नगरी के नाम से विश्व विख्यात पोकरण की धरा में बुधवार को अल सुबह अचानक मौसम ने मिजाज बदल दिया. इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हुई. बता दें कि करीब आधे घण्टे तक चली मूसलाधार बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया. मूसलाधार बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट से सर्दी के तेवर तेज हो गए. जिससे लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा.
वहीं, अल सुबह बारिश होने से स्कूली विद्यार्थियों को विद्यालय जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. साथ ही वाहन चालकों को भी सड़कों पर पानी भर जाने से वाहन चलाने में परेशानी हुई.