जयपुर. बीते 8 माह में कोरोना के चलते प्रदेश में लाखों लोग बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं और इस लाइलाज बीमारी का डटकर सामना भी कर रहे है. ऐसे में केंद्र ने फ्रंट लाइन हेल्थ वॉरियर्स को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत कोरोना वैक्सीन इजात होने के बाद सबसे पहले यह वैक्सीन इन फ्रंटलाइन हेल्थ वॉरियर्स को लगाई जाएगी.
केंद्र के निर्देश के बाद प्रदेश के चिकित्सा विभाग भी अब बड़े स्तर पर तैयारियों में जुट गया है. ऐसे में चिकित्सा विभाग चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत सभी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का डाटा बेस तैयार करने में जुट गया है. इन वॉरियर्स के डेटाबेस के लिए एनएचएम मिशन निदेशक ने सभी सीएमएचओ को पत्र लिखा है. जिसके तहत जिले में संचालित सरकारी और निजी अस्पताल में कार्यरत कार्मिकों का डाटा एकत्र करने के निर्देश दिए गए हैं.