जैसलमेर. राजस्थान सरकार में राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी अपने दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर में है. इस दौरान उन्होंने को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों के साथ बैठक लेकर प्राकृतिक आपदा से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी ली. साथ ही किसानों को राहत प्रदान करने के लिए जारी प्रयासों और प्रक्रियाओं की विस्तार से समीक्षा की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि तूफानी अंधड़ से किसानों को व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता आपदा से प्रभावित किसानों को संबल देना है. इसके लिए उन्होंने जिला अधिकारियों को राहत की प्रक्रिया को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए.
राजस्व मंत्री ने इस दौरान कहा कि आपदा प्रभावितों को उपयुक्त राहत के लिए जिले की भौगोलिक विषमताओं, विस्तृत क्षेत्र, संचार नेटवर्क की दिक्कतों सहित सभी समस्याओं को ध्यान में रखकर किसानों को मदद मुहैया करवाने की आवश्यकता है तभी इन आहत किसानों को राहत का सहारा मिल सकेगा.