पोकरण.लाठी क्षेत्र में फेसबुक आईडी हैक होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आईडी हैक होने से लोगों में सनसनी फैली हुई है. हाल ही में हैकर्स ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की फेसबुक आईडी हैक कर ली. हैकर्स ने उनके परिचितों से बीमारी के नाम रुपये भी मांगे. लोगों ने मदद भी करनी शुरू कर दी. इस बीच जब रिश्तेदारों व दोस्तों ने फोन कर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी से पूछा कि ऐसी क्या बीमारी है, जिसके लिए उन्हें लोगों से मदद लेनी पड़ रही है. इसके बाद सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी को फेसबुक आईडी हैक होने का पता लगा.
जानकारी के अनुसार, लाठी पुलिस थाने में सेवाएं दे चुके सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक देवीसिंह की फेसबुक आईडी हैक हो गई. उनकी फेसबुक आईडी से लाठी क्षेत्र के भोपालसिंह, फतेहसिंह, महेन्द्रसिंह समेत कई लोगों से संदेश भेजकर बीमारी के नाम रुपये की मांग की. इसके बाद देवीसिंह ने अपना फेसबुक अकाउंट देखा. उनके चैटिंग मैसेंजर पर कई लोगों के मैसेज आए हुए थे, जिसमें वह खुद अपने दोस्तों से रुपये की मदद मांग रहा है. मैसेज में लिखा था, भाइयों, बीमारी के कारण मुझे रुपये की सख्त जरूरत है. मेरे दिए गए अकाउंट में रुपये ट्रांसफर कर दो. आरोपी ने ऐसे मैसेज उसके फ्रेंड लिस्ट में मौजूद कई लोगों को भेजे. यह देख उन्हें अपने अकाउंट के हैक होने का शक हो गया. इसके बाद उसने तुरंत अपना पासवर्ड बदला दिया.