राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के FB अकाउंट में सेंधमारी, हैकर ने बीमारी के नाम मांगी रकम - hackers demand money

लाठी क्षेत्र में फेसबुक आईडी हैक होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आईडी हैक होने से लोगों में सनसनी फैली हुई है. हाल ही में हैकर्स ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की फेसबुक आईडी हैक कर ली. हैकर्स ने उनके परिचितों से बीमारी के नाम रुपये भी मांगे.

Jaisalmer pokaran, hackers hack facebook id
सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के FB अकाउंट में सेंधमारी...

By

Published : Jan 12, 2021, 12:32 PM IST

पोकरण.लाठी क्षेत्र में फेसबुक आईडी हैक होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आईडी हैक होने से लोगों में सनसनी फैली हुई है. हाल ही में हैकर्स ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की फेसबुक आईडी हैक कर ली. हैकर्स ने उनके परिचितों से बीमारी के नाम रुपये भी मांगे. लोगों ने मदद भी करनी शुरू कर दी. इस बीच जब रिश्तेदारों व दोस्तों ने फोन कर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी से पूछा कि ऐसी क्या बीमारी है, जिसके लिए उन्हें लोगों से मदद लेनी पड़ रही है. इसके बाद सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी को फेसबुक आईडी हैक होने का पता लगा.

पढ़ें:'मुन्नाभाई' गैंग पर खाकी का शिकंजा, पुलिस भर्ती परीक्षा में 5 लाख लेकर दिलवाता था फर्जी अभ्यर्थी से पेपर

जानकारी के अनुसार, लाठी पुलिस थाने में सेवाएं दे चुके सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक देवीसिंह की फेसबुक आईडी हैक हो गई. उनकी फेसबुक आईडी से लाठी क्षेत्र के भोपालसिंह, फतेहसिंह, महेन्द्रसिंह समेत कई लोगों से संदेश भेजकर बीमारी के नाम रुपये की मांग की. इसके बाद देवीसिंह ने अपना फेसबुक अकाउंट देखा. उनके चैटिंग मैसेंजर पर कई लोगों के मैसेज आए हुए थे, जिसमें वह खुद अपने दोस्तों से रुपये की मदद मांग रहा है. मैसेज में लिखा था, भाइयों, बीमारी के कारण मुझे रुपये की सख्त जरूरत है. मेरे दिए गए अकाउंट में रुपये ट्रांसफर कर दो. आरोपी ने ऐसे मैसेज उसके फ्रेंड लिस्ट में मौजूद कई लोगों को भेजे. यह देख उन्हें अपने अकाउंट के हैक होने का शक हो गया. इसके बाद उसने तुरंत अपना पासवर्ड बदला दिया.

पढ़ें:काली कमाई का ऐसा 'भूत' कि खुद के खर्चे पर गार्ड लगवाकर अवैध वसूली करवाता था परिवहन निरीक्षक

पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पहुंचे रामदेवरा

पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पहुंचे रामदेवरा...

पोकरण. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर रामदेवरा पहुंचे. उन्होंने आराध्य देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर देश-प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की. समाधि समिति के व्यवस्थापक कमल छंगाणी ने उन्हें पूजा-अर्चना करवाई. उन्होंने बाबा रामदेव की जीवन इतिहास के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. रामदेवरा पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से उन का साफा व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया. स्मृति चिन्ह स्वरूप बाबा रामदेव की प्रतिमा भेंट की गई. इस दौरान बाबा रामदेव वंशज व रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवरए, प्रमोद सिंह भाटी, समाजसेवी चुतर सिंह तवर समेत कई लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details