राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अभ्यास के दौरान गन का बैरल फटा, बीएसएफ का एएसआई हुआ घायल...प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर

पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में एक बार फिर हादसा हो गया है. गन का बैरल फटने से एक जवान घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जोधपुर रैफर किया गया है. पिछले एक सप्ताह में ही पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान अब तक तीन हादसे हुए हैं. जिसमें 1 जवान की मौत हो चुकी है. साथ ही 4 जवान घायल हो चुके हैं.

Gun barrel cracked during practice in Pokaran, ASI of BSF injured, Pokaran Field Firing Range Incident
अभ्यास के दौरान गन का बैरल फटा

By

Published : Mar 8, 2021, 9:17 PM IST

जैसलमेर. जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सोमवार को सैन्य अभ्यास के दौरान गन का बैरल फटने के चलते बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर से सीमा सुरक्षा बल की 1044वीं तोपखाना रेजीमेंट जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के लिए आई हुई है.

जानकारी के अनुसार अभ्यास के दौरान 4 गन का उपयोग किया जा रहा था. इसी दौरान गन नम्बर 1 का बैरल फटने के कारण गन नम्बर 2 पर तैनात बीएसएफ के 38 वर्षीय एएसआई लखनसिंह को छर्रे लग गए. हादसे में लखन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें-तीन चलती कारों में महिला के साथ 11 लोगों ने की थी दरिंदगी, 3 गिरफ्तार

घायल बीएसएफ के एएसआई को तुरंत सेना के वाहन से पोकरण कस्बे स्थित राजकीय अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जोधपुर रैफर कर दिया गया. गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में ही पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान अब तक तीन हादसे हुए हैं. जिसमें 1 जवान की मौत हो चुकी है. साथ ही 4 जवान घायल हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details