राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुजराती फिल्मों के सुपर स्टार कलाकार विक्रम ठाकुर पहुंचे बाबा के दरबार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

गुजराती फिल्मों के सुपर स्टार कलाकार रामदेवरा पहुंच कर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. गुजराती फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले गुजरात के जाने-माने कलाकार विक्रम ठाकुर अपने परिवार जनों के साथ शनिवार को रामदेवरा पहुंचे और वहां उन्होंने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की.

Vikram Thakur in Pokaran, Gujarati actor Vikram Thakur
गुजराती फिल्मों के सुपर स्टार कलाकार विक्रम ठाकुर पहुंचे बाबा के दरबार

By

Published : Dec 13, 2020, 5:15 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). गुजराती फिल्मों के सुपर स्टार कलाकार रामदेवरा पहुंच कर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. गुजराती फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले गुजरात के जाने-माने कलाकार विक्रम ठाकुर अपने परिवार जनों के साथ शनिवार को रामदेवरा पहुंचे और वहां उन्होंने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की.

इस दौरान उन्होंने बताया कि गुजराती फिल्म में पिछले लंबे समय से काम कर रहे हैं. वहां की जनता ने उन्हें असीम प्यार दिया है. फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान भी आना जाना लगा रहता है. उनके कई फिल्मों की शूटिंग राजस्थान के मरुस्थल क्षेत्र में हुई हैं. यहां की जनता का प्यार उनके रग में बसा हुआ है. यहां के लोग इस अपनत्व की भावना से वे उनके मुरीद हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चले, इसके लिए उन्होंने बाबा के दरबार पहुंचकर विशेष रूप से मन्नत मांगी है. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के लोग अगर फिल्म इंडस्ट्रीज में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो दिल लगाकर मेहनत करें, इससे किसी भी मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मौका मिला तो हिंदी फिल्मों में भी काम करना पसंद करेंगे. इस संबंध में कई जाने-माने निर्माता-निर्देशक से उनकी बात चल रही है और बहुत जल्दी ही वे किसी हिंदी फिल्म में मुख्य किरदार की रोल अदा करेंगे.

पढ़ें-बीकानेर : देवी सिंह भाटी की वापसी को लेकर विधायक बिहारीलाल ने पूनिया को लिखा पत्र

रामदेवरा पहुंचने पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के पश्चात उन्होंने बाबा रामदेव वंशज गादीपति राव भोम सिंह तवर से घर पहुंच कर आशीर्वाद लिया. बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से स्मृति चिन्ह स्वरूप बाबा रामदेव की प्रतिमा भेंट की गई. इस अवसर पर उनके परिवार के लोग भी उपस्थित रहे. रामदेवरा में 2 दिन तक रुक कर उन्होंने प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया. वहां की कला संस्कृति व ग्रामीण क्षेत्र से रूबरू हुए. रामदेवरा पहुंचने पर सवाई सेन अजासर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details