जैसलमेर.भारत-चीन के बीच सीमा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी द्वारा भारतीय सेना के 20 जवानों को मारने के बाद विवाद और गहरा गया है. ऐसे में देश की पश्चिमी सीमा के निगेहबान जैसलमेर जिले के सीमावर्ती इलाकों में पहुंच कर ईटीवी भारत की टीम ने मौजूदा हालातों का जायजा लिया.
इस दौरान हमारी टीम ने ग्रामीणों से बातचीत भी की. हमारी टीम ने भारत-पाक सीमा के ग्राउंड जीरो पर जाने का प्रयास भी किया. लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से हम वहां नहीं पहुंच पाए. लेकिन जैसलमेर जिले के जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर रणाऊ (रणोत्तर) और गिरदुवाला गांव पहुंच कर ईटीवी भारत की टीम ने ग्रामीणों से देश में इस समय के हालातों पर बातचीत की. इस गांव से महज 35 से 40 किलोमीटर की दूरी पर भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा है.
ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल पश्चिमी सीमा पर हालात सामान्य हैं और यहां पर शांति है, उन्हें सेना या प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि सेना की गतिविधियां भी आम दिनों की तरह सामान्य है. लेकिन पाकिस्तान मौजूदा हालातों में कोई भी नापाक हरकत कर सकता है, क्योंकि यह उसकी फितरत है. ऐसे में भारतीय सेना और बीएसएफ पूरी तरह से सतर्क है और पाकिस्तान अगर कोई भी हरकत करेगा, तो उसे मुंह की खानी पड़ेगी.