पोकरण (जैसलमेर). दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में आयोजित 51वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल (KVS National Sports Competition in Delhi) जीतने के बाद पोकरण पहुंचने पर पृथ्वीपाल सिंह का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान शहर के फलसूंड तिराहे से जुलूस निकाला गया जो विभिन्न मार्गों से होते हुए दयाल राजपूत छात्रावास पहुंचा. छात्रावास में संत दयाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद स्वागत व अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.
पृथ्वीपाल ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के पूर्व शारीरिक (Grand welcome to Prithvipal Singh in Pokran) शिक्षक श्यामसिंह भाटी, वर्तमान प्रधानाचार्य गजेंद्र जोशी को दिया. उन्होंने कहा मेरी सफलता में स्वामी अड़गड़ानंद महाराज व क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवानसिंह रोल साहबसर का आशीर्वाद रहा. पोकरण बीएसएफ विद्यालय के अन्य छात्र नासिर खान ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता है.