राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार ने दो मुख्य सड़कों के विस्तार की मंजूरी दी, लेकिन विभागीय NOC के फेर में उलझा - पर्यटन नगरी जैसलमेर

पर्यटन नगरी जैसलमेर में आने वाले सैलानियों और यहां के स्थानीय वाशिंदों के लिए अच्छी खबर है. शहर की दो मुख्य सड़कों जोधपुर और बाड़मेर रोड के विस्तार की योजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अब तक एनओसी जारी नहीं की है, जिसके कारण यह योजना धरातल पर मूर्त रूप नहीं ले पा रही है.

extension of jodhpur barmer roads, jaisalmer nagar
सरकार ने दो मुख्य सड़कों के विस्तार की मंजूरी दी...

By

Published : Mar 13, 2021, 7:32 AM IST

जैसलमेर. पर्यटन नगरी जैसलमेर में आने वाले सैलानियों और यहां के स्थानीय वाशिंदों के लिए अच्छी खबर है. शहर की दो मुख्य सड़कों जोधपुर और बाड़मेर रोड के विस्तार की योजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अब तक एनओसी जारी नहीं की है, जिसके कारण यह योजना धरातल पर मूर्त रूप नहीं ले पा रही है. गौरतलब है कि जैसलमेर आने के लिए यही दो मुख्य रास्ते हैं, जिसके माध्यम से जैसलमेर में प्रवेश किया जाता है. यूआईटी ने इन दोनों सड़कों को 80-80 फीट तक चौड़ा कर फोर लाइन करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था, जिसे सरकार ने मंजूरी देते हुए इस योजना पर मुहर लगा दी. लेकिन, अब अन्य विभागों की ओर से कार्य के लिए एनओसी जारी नहीं की जा रही है.

पर्यटन नगरी जैसलमेर में आने वाले सैलानियों और यहां के स्थानीय वाशिंदों के लिए अच्छी खबर है...

यूआईटी सचिव अनुराग भार्गव ने बताया कि 4 विभागों ने एनओसी जारी नहीं की है. इसलिए यह प्रोजेक्ट फिलहाल शुरू नहीं हो पाया है, जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की गई है. साथ ही, पत्राचार के माध्यम से भी उनसे संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अभी तक उन विभागों की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इस स्तर पर जितनी देरी होगी, उतना ही इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में समय लगेगा. क्योंकि, योजना में विभागों की ओर से एनओसी जारी करने के बाद ही यूआईटी की ओर से टेंडर जारी कर वर्क आर्डर जारी किए जाएंगे और उसके बाद कार्य शुरू हो पाएगा.

पढ़ें:राजस्थान विधानसभा में जनप्रतिनिधियों के सवालों के बीच गूंजे 'विनाश पुरुष और सत्यानाश' जैसे शब्द

यह है योजना...

इस योजना के तहत जोधपुर रोड 2 किलोमीटर तक तथा बाड़मेर रोड का 1.75 किलोमीटर तक विस्तार किया जाना है. इन दोनों सड़कों का विस्तार होने से शहर के सौंदर्यीकरण में बढ़ोतरी होगी और इसके साथ ही पर्यटन सीजन के दौरान इन सड़कों पर यातायात व्यवस्था भी सुगम होगी. वहीं, विभाग दोनों सड़कों पर ड्रेनेज सिस्टम भी लागू करने की बात कर रहा है, जिसके चलते बरसात के दिनों में सड़क पर पानी जमा होने की समस्या से भी निजात मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details