जैसलमेर.पर्यटन नगरी जैसलमेर में 25 फरवरी को मरु महोत्सव के दूसरे दिन गड़ीसर झील पर आयोजित हुई ऐतिहासिक सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान सरकार के पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने भाग लिया. इस दौरान डोटासरा ने कोरोना काल के बाद मरू महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत सहित जैसलमेर के जनप्रतिनिधियों और जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ पूरी टीम की सराहना की.
मरु महोत्सव में शामिल हुए गोविंदसिंह डोटासरा गोविंद सिंह डोटासरा इन दिनों सपरिवार जैसलमेर दौरे पर हैं. उन्होंने गड़ीसर झील पर आयोजित हुई 'द म्यूजिकल नाइट विद सूर्यवीर' का लुफ्त उठाया. इस दौरान डोटासरा ने कहा कि उन्होंने जीवन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है, लेकिन यह उन सबसे यादगार है. मंत्री ने कहा कि पर्यटन राजस्थान की जान है. ऐसे में यहां की कला संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहरों को इस प्रकार के महोत्सव के द्वारा देश-विदेश में पहचान मिलती है.
यह भी पढ़ेंःप्रदेश में यह कैसी कानून व्यवस्था है, RSS कार्यकर्ताओं पर हमले रोकिए मुख्यमंत्री जीः सतीश पूनिया
मंत्री ने कहा की हाल ही में बजट में जैसलमेर को 3500 बीघा में पर्यटन हब की सौगात मिली है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी जब भी पर्यटन से संबंधित बजट की अनुशंसा करेंगे तो उन्हें मुहैया कर दिया जाएगा, ताकि जैसलमेर और राजस्थान के पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके.
कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने भी इस दौरान कहा कि कोरोना काल के बाद इस प्रकार के आयोजन की आवश्यकता थी और इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन का आभार जताया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद जैसलमेर का पर्यटन व्यवसाय जो थम सा गया था, उसे फिर से गति मिलेगी. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जैसलमेर में पर्यटन हब और फूड पार्क की बजट में घोषणा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित का किया और कहा कि इससे जैसलमेर और राजस्थान का विकास हो सकेगा.