राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

4 दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र, सरहद पर तैनात जवानों से भी मिलेंगे - Remnants of ancient civilization

राज्यपाल कलराज मिश्र अपने चार दिवसीय यात्रा के लिए रविवार को जैसलमेर पहुंचे. उन्होंने जैसलमेर के प्राचीन पालीवालों की सभ्यता के प्रतीक कुलधरा गांव का दौरा भी किया. इस दौरान कुलधरा में जमकर स्वागत किया गया.

Jaisalmer news, जैसलमेर की खबर
राज्यपाल कलराज मिश्र अपने चार दिवसीय यात्रा पर

By

Published : Dec 29, 2019, 6:11 PM IST

जैसलमेर.राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को अपने चार दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुंचे. साल के अंतिम दिनों में राज्यपाल, 2019 को विदाई देने के साथ ही नया साल राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में मनाएंगे. राज्यपाल अपनी यात्रा के दौरान विश्वविख्यात विरासतों का अवलोकन करेंगे. वहीं, पश्चिमी राजस्थान की परंपराओं को देखने के साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों की समृद्ध लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से रूबरू होंगे और सरहद पर तैनात जवानों से मुलाकात भी करेंगे.

राज्यपाल कलराज मिश्र अपने चार दिवसीय यात्रा पर

इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने जैसलमेर के प्राचीन पालीवालों की सभ्यता के प्रतीक कुलधरा गांव का दौरा किया. इसके साथ ही पुरातन लोकजीवन व संस्कृति से जुड़े अवशेषों और इनकी झलक दिखाने वाले भवनों को भी निहारा. कुलधरा पहुंचने पर राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया. साथ ही कुलधरा में बड़ी संख्या में मौजूद पर्यटकों ने भी राज्यपाल का अभिवादन कर स्वागत किया.

पढ़ें- स्पेशलः स्वर्णनगरी जैलसमेर बना पहली पसंद, सैलानियों की उमड़ी भीड़

राज्यपाल ने कुलधरा का अवलोकन करते हुए पालीवाल संस्कृति और प्राचीन सभ्यता के अवशेषों को देखा और इनके सभी पक्षों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग और प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने उन्हें कुलधरा के विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details