जैसलमेर.अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के दौरान हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार को शैक्षिक भ्रमण के तहत विद्यालयी बालिकाओं के साथ ही विद्यालय से ड्राॅप आउट बालिकाओं ने विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण कर वहां की कार्यप्रणाली जानी.
विद्यालयी बालिकाओं ने किया कलेक्टर कार्यालय का भ्रमण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्ग नं.1व ड्राॅप आउट बालिकाओं ने कलेक्टर कार्यालय का भ्रमण किया और जिला कलेक्टर नमित मेहता के कक्ष में भी गई और उन्होंने कार्यपालिका व प्रशासनिक प्रणाली की जानकारी ली. पहली बार जिला कलेक्टर से मिलने का अवसर मिलने पर बालिकाओं के चेहरे पर साफ तौर पर खुशी झलक रही थी.
पढ़ें:जैसलमेरः पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, कोरोना संदिग्ध युवक की मौत का कारण था निमोनिया
इस दौरान मेहता ने बालिकाओं से बातचीत की और उन्हें महिला दिवस सप्ताह की शुभाकामनाएं दी. उन्होंने इन बालिकाओं को कहा कि वे उच्च शिक्षा अर्जित कर अच्छे पदों पर पहुंचे एवं समाज व देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दें.
जिला कलेक्टर ने विद्यालय से ड्राॅपआउट बालिकाओ को कहा कि वे पुनः शिक्षा से जुड़े. वहीं नेशनल ओपन स्कूल से परीक्षा देकर अच्छी शिक्षा अर्जित करें. उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा की शुल्क जो बालिका वहन नहीं कर सकती है उनके लिए शुल्क की व्यवस्था करवा दी जाएगी.
वहीं कलेक्टर का बालिकाओं को यहां लाने का मुख्य उद्देश्य यह था कि, उन्हें जिले की प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराना और शिक्षा का जीवन में कितना महत्व है उसके बारे में उन्हें अवगत कराना ही मुख्य उद्देश्य था. इस दौरान दुर्ग नं.1 विद्यालय की छात्रा पप्पू कंवर ने बताया कि, विद्यालय भवन की स्थिति सही नहीं है. इस संबंध में जिला कलेक्टर ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वे इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. इस दौरान उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास राजेन्द्र चौधरी भी उपस्थित रहें.