राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाइप के नीचे दबने से बालिका की मौत के मामले में प्रशासन और परिजनों में बनी सहमति, धरना समाप्त - पाइप के नीचे दबने से बालिका की मौत

रामदेवरा थाना क्षेत्र में नाचना-बालोतरा रिफाइनरी की पाइपलाइन बिछाते समय एक बालिका की मौत और एक के घायल होने के बाद मचा बवाल थम गया (Girl death case in Jaisalmer) है. प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति हो गई है. कंपनी की ओर से मृतक बालिका के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा, घायल बालिका के इलाज के लिए 5 लाख रुपए और दो परिजनों को नौकरी देने की सहमति के बाद धरना समाप्त कर दिया गया.

Girl death case in Jaisalmer, Protest ends after agreement in administration and family
पाइप के नीचे दबने से बालिका की मौत के मामले में प्रशासन और परिजनों में बनी सहमति, धरना समाप्त

By

Published : Jul 12, 2022, 7:02 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). नाचना-बालोतरा रिफाइनरी की पाइपलाइन बिछाते वक्त लोहे का पाइप खिसकने से बालिका की दर्दनाक मौत और एक बालिका के गंभीर घायल होने के बाद मचा बवाल थम गया है. प्रशासन और विशिष्टजनों की बीच सहमति बन गई है और धरना समाप्त कर दिया गया (Protest ends after agreement in girl death case) है. इसके अनुसार कंपनी की तरफ से मृतक बालिका के परिजनों को मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपए, घायल बालिका के उपचार के लिए 5 लाख रुपए और 2 परिजनों को गार्ड की नौकरी दी जाएगी.

नाचना-बालोतरा रिफाइनरी की पाइपलाइन बिछाते समय एक बालिका की पाइप के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके अलावा एक बच्ची घायल हो गई थी. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया था और बालिका का शव नहीं उठाया था. इसके करीब 20 घंटे बाद पुलिस, प्रशासन और विशि​ष्टजनों के बीच वार्ता हुई और इसमें मृतक बालिका के परिजनों को 10 लाख रुपए, घायल बालिका के इलाज के लिए 5 लाख रुपए और 2 परिजनों को नौकरी देने पर सहमति बनी है. वार्ता में एसडीएम राजेश बिश्नोई, सीओ मोटाराम चौधरी, इस्माईलखां मेंहर, ओढ़ाणियां सरपंच गजेन्द्र रतनू, हाजी रशीद मोहम्मद, एपीपी फिरोज मेंहर सहित कई दिग्गज मौजूद रहे.

पढ़ें:विवाहिता की संदिग्ध मौत: 36 घंटे बाद भी नहीं हो पाया पोस्टमार्टम, मौताने पर भी नहीं बनी सहमति

समझौता वार्ता होने के बाद परिजनों ने शव को उठाकर धरना समाप्त कर दिया है. धरना समाप्त होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. गौरतलब है कि रामदेवरा थाना क्षेत्र में रिफाइनरी तक पानी पहुंचाने के लिए नाचना से बालोतरा तक लोहे की पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. कल जिस पाइप के पास बच्चे खेल रहे थे, अचानक पाइप के खिसकने से एक बालिका की नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई और एक बालिका गंभीर घायल हो गई. घायल बालिका का जोधपुर में उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details