जैसलमेर.देशभर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी होती जा रही है. कोरोना के बढ़े आंकड़ों के बीच कहीं ऑक्सीजन का संकट गहराया हुआ है तो कहीं दूसरे कारणों से मरीज और उनके परिजनों में चिंता बनी हुई है. इन सभी के बीच जैसलमेर के मनोचिकित्सक डॉ. सुभाष मेहरड़ा का कहना है कि बीमारी के बीच डर को खुद पर हावी करने से स्थिति और बिगड़ सकती है.
उन्होंने बताया कि डरने और बेवजह भयभीत होने के कारण इंसान की इम्यूनिटी सिस्टम अधिक प्रभावित होता है. जो कि सही नहीं है. राजकीय जवाहर चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक मेहरड़ा ने कहा कि बीमारी को लेकर ज्यादा पैनिक होने से शरीर में इम्यूनिटी लेवल और भी कम होने लगता है.