राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण में बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से जरुरतमंदों को बांटी गई राशन सामग्री - कोटा में गेंहू बैंक

पोकरण में बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से ऐसे जरूरतमंद लोगों को रसद सामग्री वितरण करने का अभियान शुरू किया गया. जरूरतमंद लोगो को सोशल डिस्टेंस की पालना करवा कर रसद सामग्री वितरित कि गई.

पोकरण में राशन वितरण, Ration distribution in Pokaran
बाबा रामदेव समाधि समिति ने बांटे राशन

By

Published : Jun 3, 2021, 5:28 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). राज्य सरकार की तरफ से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए 17 अप्रैल से ही प्रदेश व्यापी लॉकडाउन लगाया गया था. डेढ़ महीने से भी अधिक समय से लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में दैनिक वेतन भोगी मजदूर गरीब जरूरतमंद बेसहारा लोग जो लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों में बंद थे. उनके पास रसद सामग्री का काफी अभाव था.

पढ़ेंःरफीक खान पर मुकदमा दर्ज करना गलत: प्रताप सिंह खाचरियावास

ऐसे में बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से ऐसे जरूरतमंद लोगों को रसद सामग्री वितरण करने का अभियान शुरू किया गया. राम सरोवर तालाब की पाल के पास बाबा रामदेव समाधि समिति कार्यालय परिसर से 1हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को रसद सामग्री किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर बाबा रामदेव समाधि समिति अध्यक्ष गादीपति राव भोम सिंह तवर रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर सहित समाधि समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे.

राम सरोवर तालाब पर रसद सामग्री किट लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. ऐसे में सभी जरूरतमंद लोगो को सोशल डिस्टेंस की पालना करवा कर कतार बद्ध करके एक एक करके बाबा रामदेव समाधि समिति के पदाधिकारियों की तरफ से उन्हें रसद किट का वितरण किया गया.

उपखण्ड अधिकारी ने जरूरतमंद लोगों के लिए गेंहू बैंक की स्थापना की

कोटा के कनवास उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा की ओर से पिछले कोरोना काल में ग्रामीणों से अपील कर जरूरतमंद लोगों के लिए गेंहू बैंक की स्थापना की गई थी. एसडीएम डागा की इस पहल पर क्षेत्र कई गावों के किसानों की ओर से गेंहू की कुछ मात्रा गेंहू बैंक में जमा कराई गई.

जरूरतमंद लोगों के लिए गेंहू बैंक की स्थापना की

गेंहू बैंकों में कनवास तहसील की 14 ग्राम पचांयतों में 724 क्विन्टल गेंहू एकत्रित किया गया था. जिसमें से आवश्यकतानुसार वितरण किया गया. जिसके बाद बचे हुए एकत्रित गेंहू के संरक्षण के लिए पंचायतों में कमेटी बनायी गई और कमेटी की ओर से आटा मील व्यवसायी से संपर्क कर गेंहू को उनके पास संरक्षित रखा गया. साथ ही कमेटी की ओर से जितनी मात्रा में गेंहू आटा व्यवसायी के पास संरक्षित रखा गया था उतना ही गेंहू कमेटी किसी भी समय लिए जाने पर आटा व्यवसायी की ओर से सहमति जताई गई.

पढ़ेंःकैबिनेट बैठक में मंत्री लड़े मतलब सरकार किसी भी समय जा सकती हैः कटारिया

साथ ही गेंहू के मूल्य में कमी और वृद्धि होने से गेंहू की मात्रा में कोई अंतर नहीं आएगा. कोरोना काल में गेंहू बैंक में संरक्षित गेंहू की आवश्यकता नहीं पड़ने पर इसका उपयोग नहीं किया जा सका और वर्तमान में कोविड की दूसरी लहर से आमजन काफी प्रभावित हुए हैं. ऐसे में ग्राम पंचायत की मदद से कमेटी की ओर से जरूरतमंद कमजोर वर्ग के लोगों की सूची तैयार की जा रही है.

ग्राम पंचायत खजूरणा व आंवा में जरूरतमंद व कमजोर वर्ग के परिवारों की सूची तैयार होने पर कनवास एसडीएम राजेश डागा ने गेंहू बैंक से तैयार करवाएं गए आटे के 5-5 किट वितरित कर इसका शुभारम्भ किया गया ओर पंचायत खजूरणा में 200 किट व आंवा में 160 किट जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए .

ABOUT THE AUTHOR

...view details