राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोई अधिकारी काम में गड़बड़ी करेगा तो उस पर होगी कड़ी कार्रवाई : रमेशचंद्र मीणा - jaislamer news

राजस्थान सरकार के खाद्य नागरिक और उपभोक्ता मंत्री शनिवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री रमेशचंद्र मीणा ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई भी की. जहां परिवादियों और रसद दुकानदारों ने मीणा को जनसमस्याओं से अवगत करवाया.

खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेशचंद्र मीणा, Food Supply Minister Rameshchandra Meena, जैसलमेर दौरा,

By

Published : Sep 15, 2019, 6:49 PM IST

जैसलमेर.खाद्य नागरिक और उपभोक्ता मंत्री रमेशचंद्र मीणा शनिवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जनसुनवाई भी की. इस दौरान उन्होंने जनसमस्याओं से जल्द निवारण का आश्वासन दिया.

खाद्य नागरिक और उपभोक्ता मंत्री का जैसलमेर दौरा

परिवादियों ने बताया कि विशाल भूभाग में फैले जैसलमेर जिले में आज भी कई जगह मोबाइल टावर नहीं होने से वहां पोस मशीन काम नहीं करती. जिससे आमजन को समय पर राशन वितरित नहीं हो पाता. इस पर मंत्री मीणा ने सभी समस्याओं का जल्द निवारण करने की बात कही.

वहीं मंत्री रमेशचंद्र मीणा ने सर्किट हाउस में अधिकारियो की बैठक ली. जिसमें जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक किरण कंग सहित कई जिला अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री ने मिडिया से रूबरू होते हुए बताया कि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जनता से संबंधित विषयों को गंभीरता से लें और उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई करें.

यह भी पढ़ें : धौलपुर बजरी प्रकरण : तत्कालीन SP अजय सिंह और CO दिनेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय

उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी लापरवाही करेगा या कोई अधिकारी काम में किसी प्रकार की गड़बड़ी करेगा तो सरकार में मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मीणा ने कहा कि जनता को तमाम चीजें इस लोकतंत्र में मिलनी चाहिए जो वो चाहेगी. जनता के कहने पर ही विकास होगा और उनकी बात को सुना जाएगा. वहीं अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक विषय को गंभीरता से लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details