जैसलमेर. जिले के नाचना में स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में रह रही बच्चियों को भरपेट भोजन नहीं मिल पाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक छात्राओं की इस शिकायत पर प्रशासन की ओर से भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और इसे लेकर प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई भी नहीं की है. छात्राओं का आरोप था कि यहां कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं को खाने में सिर्फ दो रोटी सुबह व दो रोटी शाम को मिलती है और विद्यालय में दूध तो दिया ही नहीं जाता है. कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कुल नामांकन 109 है.
वहीं कई छात्राओं का कहना रहा कि उन्हें भरपेट भोजन नहीं मिलता और मात्र दो चपाती सुबह व कुछ चावल और शाम को भी दो चपाती और चावल ही मिलते हैं. जानकारी के मुताबिक लगातार मिल रही शिकायतों पर कोई अधिकारी जांच के लिए जैसलमेर से रवाना होता है तो उससे पहले ही यहां स्टाफ को फोन से सूचना मिल जाती है कि आज जांच आ रही है. जिसके चलते वास्तविक एवं सही जांच नहीं हो पाती है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में उपचुनाव की घोषणा, खींवसर 15 साल तो मंडावा 10 साल से कांग्रेस की पहुंच से दूर