राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं को भरपेट नहीं मिलता भोजन ! - Kasturba School nachana

जैसलमेर जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं की ओर से उन्हें विद्यालय में भरपेट भोजन नहीं दिए जाने का आरोप लगाए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से एक कमेटी गठित कर दी गई है. जो अपनी विस्तृत रिपोर्ट विभाग को देंगे. उसके बाद रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई करने का दावा किया जा रहा है.

Food at Kasturba School, Kasturba School nachana, कस्तूरबा विद्यालय

By

Published : Sep 21, 2019, 9:11 PM IST

जैसलमेर. जिले के नाचना में स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में रह रही बच्चियों को भरपेट भोजन नहीं मिल पाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक छात्राओं की इस शिकायत पर प्रशासन की ओर से भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और इसे लेकर प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई भी नहीं की है. छात्राओं का आरोप था कि यहां कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं को खाने में सिर्फ दो रोटी सुबह व दो रोटी शाम को मिलती है और विद्यालय में दूध तो दिया ही नहीं जाता है. कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कुल नामांकन 109 है.

जैसलमेर जिले में नाचना का कस्तूरबा विद्यालय

वहीं कई छात्राओं का कहना रहा कि उन्हें भरपेट भोजन नहीं मिलता और मात्र दो चपाती सुबह व कुछ चावल और शाम को भी दो चपाती और चावल ही मिलते हैं. जानकारी के मुताबिक लगातार मिल रही शिकायतों पर कोई अधिकारी जांच के लिए जैसलमेर से रवाना होता है तो उससे पहले ही यहां स्टाफ को फोन से सूचना मिल जाती है कि आज जांच आ रही है. जिसके चलते वास्तविक एवं सही जांच नहीं हो पाती है.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में उपचुनाव की घोषणा, खींवसर 15 साल तो मंडावा 10 साल से कांग्रेस की पहुंच से दूर

छात्राओं ने बताया कि महीने में एक-दो बार ही फल वितरण होता है. वहीं उन्हें दूध तो आज तक दिया ही नहीं गया है. केवल चाय ही मिलती है. छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप कहीं न कहीं विभाग एवं प्रबंधन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करते हैं.

यह भी पढ़ें : सिरोही में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू, प्रदेशभर से पहुंची 28 टीमें

वहीं इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र व्यास का कहना है कि पूर्व में उन्होंने वहां का दौरा किया था, लेकिन ऐसी कोई बात उनके सामने नहीं आई थी. फिर भी अगर इस संबंध में कोई शिकायत है तो इस संबंध में एक कमेटी गठित कर दी गई है. जो अपनी विस्तृत रिपोर्ट देगी.

ऐसे में सरकार की ओर से पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अब इन कस्तूरबा आवासीय स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें एवं सीसीटीवी कैमरों को लगवाना चाहिए. जिससे बच्चों को अच्छी और नियमित शिक्षा के साथ सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सके और शांत वातावरण में वो शिक्षा अर्जित कर अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details