राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर के पोकरण में लगातार 5 धमाके, दहशत का माहौल बरकरार - pokran news

जैसलमेर के पोकरण में मंगलवार शाम हुए लगातार पांच धमाकों से एक फिर से पूरा शहर थर्रा गया. बता दें कि लोगों में इन धमाकों के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है. इसको लेकर आज भी संशय बना हुआ है.

Panic atmosphere, pokran news, जैसलमेर खबर

By

Published : Oct 2, 2019, 10:41 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण में मंगलवार देर शाम हुए लगातार पांच धमाकों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं लोग धमाकों के घरों से बाहर निकले और अंदेशा लगाया कि भूकम्प आ गया है. लेकिन धमाकों को लेकर लोगों में अभी भी संशय बना हुआ है.

पोकरण में हुआ धमाका

पढ़ें- गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन

गौरतलब है कि कल देर शाम बारिश होने के बाद पुजारन शहर के पास लगातार पांच बड़े धमाके हुए. जिससे घरों के दरवाजे खिड़कियां और दुकानों के शटर धुजने लग गए. जिससे लोग भय के कारण घरों से बाहर निकल गए. साथ ही भूकंप आने की चर्चाएं होने लगी. लेकिन दूसरे दिन भी हुए धमाके से संशय अभी भी बरकरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details