राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण नगर पालिका की पहली बैठक, पार्षदों ने रखी अपने वार्डों की समस्याएं - pokaran news

पोकरण नगर पालिका की प्रथम बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई. पालिका की प्रथम बैठक में पार्षद उत्साह के साथ अपने-अपने वार्डों के मुद्दे लेकर सदन में पहुंचे. पालिकाध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों का स्वागत किया.

pokaran municipality,  pokaran news
पोकरण नगर पालिका की पहली बैठक

By

Published : Apr 5, 2021, 10:07 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).पोकरण नगर पालिका की प्रथम बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई. पालिका की प्रथम बैठक में पार्षद उत्साह के साथ अपने-अपने वार्डों के मुद्दे लेकर सदन में पहुंचे. पालिकाध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों का स्वागत किया.

पढे़ं: बेशुमार संपत्ति हड़पने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को निपटाया, Lover संग गई जेल

मनीष पुरोहित ने कहा कि पोकरण नगरपालिका प्रशासन हर संभव शहर का विकास कराने को लेकर सजग है. उपाध्यक्ष संजना चंदेल, पार्षद आईदान माली, रमेश माली सहित सभी पार्षदो ने अपने अपने वार्डों के विकास कराने के मुद्दे सदन में उठाकर जल्द निराकरण करने की बात रखी. पालिकाध्यक्ष ने सभी पार्षदों से दावा करते हुए कहा कि सभी मिलकर शहर के सौन्दर्यकरण में विशेष भागीदारी निभाकर परमाणु नगरी पोकरण को नया रूप देने में सफल होंगे.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सोमवार को शहर के वार्ड संख्या 2 व 3 तथा 4 के वार्डों का एक दिवसीय शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीलिया में आयोजित किया गया. शिविर में तकनीकी खराबी होने के कारण शिविर में दो घंटे तक लोगों को इंतजार करना पड़ा है. बार-बार मशीन में तकनीकी खराबी के चलते लोगों में मायूसी छा गई है. वहीं पालिका प्रशासन व स्थानीय प्रशासन द्वारा एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया. जिसमें कई लोगों का स्वास्थ्य बीमा किया गया.

पोकरण ग्राम पंचायत के इन्द्रानगर के दो गांव इंद्रानगर और पदरोड़ा हैं. पंचायत में 5 वार्ड हैं. सरपंच और वार्ड पंच व ग्रामवासियों के अनुसार दोनों गांवों के बीच में ही पंचायत भवन का निर्माण हो तथा जियो टैग किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details