पोकरण (जैसलमेर). मुस्लिम समाज की ओर से हजरत इमाम हुसैन की शहादत दिवस के दिन उनकी याद में मंगलवार को ताजिया निकाला गया. अकीदत के साथ मनाए गए मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में युवाओं, पुरुषों, बच्चों और महिलाओं ने हुसैन की शहादत को याद कर गम का इजहार किया.
वहीं ताजिया का जुलूस जैसे ही मदरसा सड़क मार्ग पर एक दुकान के पास पहुंचा तो ऊपर से गुजर रही विद्युत तारों से ताजिया के स्पर्श होने से उसमें आग लग गई. आग पर तत्काल प्रभाव से काबू पा लिया गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.