राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः ताजिये के ऊपरी हिस्से में लगी आग, बड़ा हादसा टला - Jaisalmer News

पोकरण में मंगलवार को मोहर्रम के अवसर पर ताजिया निकाला गया. जुलूस के दौरान ताजिए के ऊपरी हिस्से में अचानक आग लग गई. लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

Moharram festival, fire in Tajia, Jaisalmer News, जैसलमेर न्यूज

By

Published : Sep 10, 2019, 9:40 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). मुस्लिम समाज की ओर से हजरत इमाम हुसैन की शहादत दिवस के दिन उनकी याद में मंगलवार को ताजिया निकाला गया. अकीदत के साथ मनाए गए मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में युवाओं, पुरुषों, बच्चों और महिलाओं ने हुसैन की शहादत को याद कर गम का इजहार किया.

पोकरण में ताजिये के ऊपरी हिस्से में लगी आग

वहीं ताजिया का जुलूस जैसे ही मदरसा सड़क मार्ग पर एक दुकान के पास पहुंचा तो ऊपर से गुजर रही विद्युत तारों से ताजिया के स्पर्श होने से उसमें आग लग गई. आग पर तत्काल प्रभाव से काबू पा लिया गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

पढ़ें- पत्थरों से भरी ओवरलोड ट्रॉली पलटी, बाल-बाल बचे कार सवार

बता दें कि ताजिया में अचानक आग लगने से समाज के लोगों ने आक्रोश जताया. वहीं पुलिस अधिकारियों की समझाइस के बाद ताजिये को आगे रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details