पोकरण (जैसलमेर). रामदेवरा गांव में स्थित मेला चौक में देर रात ग्राम पंचायत की एक दुकान में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग से लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया. आग बुझाने के लिए मौके पर सैकड़ों लोग पहुंचे और आग बुझाने का जतन करने लगे.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के 1 घंटे बाद भी दमकल मौके पर नहीं पहुची. इस दौरान अन्य दुकानों को आग से बचाने की भी मशक्कत में लोग जुट गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. देर रात तक पुलिस और प्रशासन से जुड़े लोग सहित बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामदेवरा मेला चौक में ग्राम पंचायत कि निजी दुकान में देर रात्रि अचानक से आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया. आसपास के लोग आग देखकर उसे बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन पानी की कमी के कारण आग को बुझाने में असफल रहे. ऐसे में आनन-फानन में ग्रामीण लोगों ने अपने-अपने पानी के टैंकर लेकर मेला चौक पहुंचे और आग को बुझाने का जतन किया.