जैसलमेर.पोकरण क्षेत्र के गोमट गांव के पास पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में सोमवार शाम को अज्ञात कारणों से एकाएक आग लग गई. तेज हवाओं ने आग में घी का काम किया. तेज हवाओं के साथ-साथ आग की लपटें बढ़ने लगी और देखते ही देखते आग ने 12 किलोमीटर के क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया.
फिल्ड फायरिंग रेंज में आगजनी की घटना होने के कारण आमजन का वहां जाना प्रतिबंधित है. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों पर नगरपालिका स्थित अग्निशमन वाहन आग पर काबू पाने के लिए गया तो था, लेकिन वह भी रात के अंधेरे में रेतीली जगह में फंसने के कारण आगजनी की घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाया. ऐसे में आगजनी पर सेना के जवानों द्वारा ही काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.