राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब नगरपरिषद के सभापति को लेकर मचा घमासान, बुधवार से शुरू हुआ नामांकन - Congress and BJP

जैसलमेर नगर परिषद के सभापति को लेकर घमासान अब छीड़ चुका है. जिसके लिए बुधवार से नामांकन शुरू की जा चुकी है. सभापति के लिए 26 नवम्बर और 27 नवम्बर को उप सभापति के लिए चुनाव किए जाएंगे.

जैसलमेर की खबर, Jaisalmer news

By

Published : Nov 20, 2019, 9:01 PM IST

जैसलमेर.नगर परिषद चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद सभापति पद को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. सभापति पद के लिए कांग्रेस के कई दावेदार जो पिछले दिनों सामने आए थे, उनमें से सभी ने चुनाव जीत लिया है. ऐसे में अब आपसी मुकाबला रोचक भी हो चला है. वहीं, अब तक कम आंकी जा रही भाजपा के 20 पार्षद चुनकर आने से भाजपा भी लगातार दूसरी बार बोर्ड बनाने में जुट गई है.

नगरपरिषद के सभापति को लेकर अब मचा घमासान

वहीं, सभापति के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और बुधवार को ही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को जैसलमेर लाकर शपथ भी दिलाई और फिर से बाड़े बंदी कर दी. वहीं दूसरी ओर भाजपा के भी कई प्रत्याशियों ने बुधवार को शपथ ली. जानकारी के अनुसार नगरपरिषद के सभापति का चुनाव 26 नवम्बर को और उपसभापति पद के लिए चुनाव 27 नवम्बर को होगा.

पढ़ें- जैसलमेर निकाय चुनाव परिणामों में किसी भी दल को बहुमत नहीं, बोर्ड बनाने में निर्दलीय अहम किरदार निभायेगें

रिटर्निंग अधिकारी दिनेश विश्नोई ने बताया कि सभापति पद पर चुनाव के लिए लोक सूचना जारी हो गई है और नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 21 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक की है, जो रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे. फिलहाल अब तक कांग्रेस की तरफ से 3 दावेदार आवेदन पत्र लेकर जा चुके है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 22 नवम्बर को सुबह 11 बजे होगी, जबकि नाम वापसी 23 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक हो सकेगी. इस साथ ही मतदान 26 नवम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच नगर परिषद में आयोजित की जाने वाली निर्वाचित सदस्यों की बैठक में किया जाएगा. इसके तुरन्त बाद मतगणना की जाएगी.

पढ़ें- निकाय चुनाव मतदान के बाद कांग्रेस के दो धड़ों में बाड़ाबंदी

गौरतलब है कि जैसलमेर नगर परिषद चुनाव- 2019 के वार्ड पार्षदों की मंगलवार को एसबीके राजकीय महाविद्यालय में हुई 44 वार्डों की मतगणना के परिणामों के अनुसार कांग्रेस और भाजपा के 20-20 प्रत्याशी व 4 निर्दलीय प्रत्याशी विजयी घोषित हुए है. वार्ड संख्या 20 से कांग्रेस के प्रत्याशी हरिवल्लभ कल्ला पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जैसलमेर नगर परिषद के 45 वार्डों में से कांग्रेस को 21, भाजपा को 20 और 4 सीट पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details