जैसलमेर.जिले के नौख उपतहसील के शक्तिनगर पंचायत में प्रवासी मजदूरों को आश्रय स्थल में रखा गया है. जहां उनकी देखरेख के लिए एक विद्यालय के अध्यापक लगाया गया है. जिनके बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई. जिसमें एक शिक्षक सहित चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनका स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार किया गया.
भारमसर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील विश्नोई ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को राशन सामग्री देने के लिए आश्रय स्थल पहुंचे. जहां कुछ प्रवासी मजदूरों द्वारा तीतर पक्षी का अवैध रूप से शिकार कर पक्षी को पकाने की तैयारी कर रहे थे. ऐसे में अध्यापक ने उन्हें रोका तो मजदूरों ने विरोध करते हुए उनके साथ हाथापाई की. जिसमें एक शिक्षक घायल सहित तीन मजदूर घायल हो गए.