राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना की दहशत के बीच जैसलमेर में टिड्डी दल की आहट - जैसलमेर में टिड्डी दल की आहट

प्रदेश में एक बार फिर टिड्डी दल के आने की आहट सुनाई दे रही है. जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय सीमा, बालियान सीमा चौकी और तनोट के आस-पास छोटे-छोटे टिड्डी दल सीमा पार से भारत में घुसते दिखाई दिए. जिसको लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने टिड्डी नियतंत्र दलों का गठन कर सीमा चौकियों पर भेजा.

जैसलमेर की खबर, jaisalmer news
जैसलमेर में टिड्डी दल की आहट

By

Published : Apr 22, 2020, 6:53 PM IST

जैसलमेर.देश में कोरोना महामारी की दहशत के बीच किसानों और सरकार की मुसीबत बढ़ाने एक बार फिर से टिड्डी दल की आहट दिखाई दे रही हैं. जिसके बाद अब जिला प्रसाशन अलर्ट हो गया है. भारत सीमा पार पकिस्तान से एक बार फिर से टिड्डी दल के हमले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया हैं. एक तरफ कोरोना वहीं दूसरी तरफ फिर टिड्डी दल के आने की सूचना से प्रशासन मुस्तैद हो गया.

जैसलमेर में टिड्डी दल की आहट

जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय सीमा, बालियान सीमा चौकी और तनोट के आस-पास छोटे-छोटे टिड्डी दल सीमा पार से भारत में घुसते दिखाई दिए. जिस पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने इसकी सूचना जैसलमेर जिला प्रसाशन को दी. जिस पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से टिड्डी नियतंत्र दलों का गठन कर सीमा चौकियों पर भेजा. जहां पर टिड्डी दलों पर छिड़काव कर उन सब को नष्ट कर दिया.

पढ़ेंःजैसलमेर: वायुसेना के विशेष विमान से कश्मीरियों को भेजा श्रीनगर

वहीं जानकारी मिल रही है की सीमा पार पकिस्तान में अन्य टिड्डी दल भी मौजूद है जो फिर से भारती की सीमा में घुसपैठ कर सकते हैं. साल 2019 में टिड्डियों ने पुरे प्रदेश सहित गुजरात तक आतंक मचाया था. वहीं किसानों का भारी मात्रा में नुकसान किया था. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से इन टिड्डी दलों पर काबू पाया गया था. ऐसे में एक बार फिर से कोरोना के बीच टिड्डी दल आने की सम्भावना बन रही हैं. जिसको लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता गंभीर दिखाई दे रहे हैं. कलेक्टर मेहता ने बताया की मई माह में तनोट-बालियान सीमा क्षेत्र से फिर टिड्डी आने की सम्भावना बताई गई हैं.

पढ़ें- जैसलमेरः प्रवासी श्रमिकों और शिक्षक के बीच हाथापाई, शिक्षक सहित चार लोग घायल

जिससे निपटने के लिए जिले में स्पेयर ट्रैक्टर, आवश्यक मात्रा में दवाइयां और मानव ससांधन और सीमा क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में कृषि पर्यवेक्षकों की तैनाती करने के आदेश जारी किए है. वहीं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ जल्द ही बैठक कर उन्हें निर्देशित किया जाएगा कि बॉर्डर में जैसे ही टिड्डी दल की सूचना मिले तो तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना दें. ताकि मौके पर जाकर उस पर जल्द कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details