जैसलमेर. जिले के भागू का गांव निवासी आरब खान को ट्यूबवेल में तोड़फोड़ करने और चोरी करने के विरुद्ध मामला दर्ज करवाने के 3 माह बाद भी न्याय नहीं मिल सका है. दबंगों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. गुरुवार को भाई के साथ वह जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई.
न्याय के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार पीड़ित ने बताया कि वह बीमार रहता है. ऐसे में उसने अपनी कृषि भूमि बडोडा गांव निवासी दीने खान को सशर्त कार्य करने के लिए दी थी. मगर उसने तय शर्तों को तोड़ते हुए धोखाधड़ी कर फसल बेच दी और ट्यूबवेल के लिए लिया गया बाजार का उधार भी नहीं चुकाया. ट्यूबेल के बिजली का बिल भी नहीं भरा गया है. इस संबंध में पीड़ित किसान की ओर से सदर पुलिस थाने में नामजद परिवाद दर्ज करवाया गया है मगर तीन माह बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
यह भी पढ़ें:बाड़मेर: सरकारी कर्मचारी बताकर रसद विभाग ने किसान को दिया कारण बताओ नोटिस, किसान के उड़े होश
पीड़ित आरब खान का कहना है कि पूरे मामले को लेकर पहले गांव के लोगों के समक्ष पंचायत बैठाई गई थी जिसमें दीने खान की ओर से शर्तों की पालना करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन रात के अंधेरे में वह ट्यूबेल का सामान ट्रैक्टर-ट्रॉली में भर के उठा ले गया और खेत में बने ट्यूबवेल को तोड़फोड़ कर बंद कर दिया. इस पर पीड़ित ने इस संबंध में सदर पुलिस थाने में नामजद परिवाद दर्ज करवाया है.
पीड़ित का कहना है कि वह न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उसका कहना है कि वह दो बार पुलिस अधीक्षक से मिल चुका है और आज जिला कलेक्टर से मिला है. उम्मीद है कि जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक इस पर ध्यान देकर उसे जल्द न्याय दिलाएंगे.