जैसलमेर.जिले में रबी की फसल की बुवाई शुरू हो चुकी है. लेकिन, नलकूप किसानों को बिजली कटौती के कारण बुवाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में डांगरी गांव के नलकूप किसानों ने गुरुवार को कलेक्टर और बिजली विभाग के आला अधिकारियों ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि डांगरी गांव में 1992-93 में बिजली लाइन लगी थी. जिसकी अभी तक एक बार भी मरम्मत नहीं हुई है. लाइन के पुरानी होने के कारण इसमें बार-बार फॉल्ट आते हैं और वोल्टेज भी कम ही रहता है. वोल्टेज की कमी के कारण कृषि नलकूपों पर उपकरण जलने और मोटर स्टार्ट होने में परेशानी आ रही है. किसानों का आरोप है कि स्थानीय अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. ऐसे में उन्हें मजबूरन यहां आना पड़ा.