जैसलमेर. जिले के किसान पिछले कई दिनों से सिंचाई पानी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं हाल ही में नहर विभाग के अधिकारियों की ओर से आश्वासन के बाद मोहनगढ़ के जीरो आरडी पर चल रहा किसानों का आमरण अनशन भी समाप्त कर दिया गया था.
उस समय कहा गया था कि किसानों को उनके हक का पूरा पानी मिलेगा और 2600 क्यूसेक पानी बिना किसी देरी से 1254 आरडी से ऊपर लगातार जारी रहेगा. जिससे कि नहर के अंतिम छोर पर बैठे किसानों को भी पूरा पानी मिल सकेगा, लेकिन आश्वासन के बाद 2 से 3 दिनों में ही पानी की कमी आ जाने के चलते किसानों ने आज जिला मुख्यालय स्थित नहर विभाग के कार्यालय के सामने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए 11 किसान आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम विभागीय अधिकारी को 9 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा है.
किसान नेता विजय सिंह ने बताया कि पिछली बार नहर विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के चलते किसानों ने आमरण अनशन समाप्त कर दिया था और कुछ दिन पानी पर्याप्त मात्रा में पहुंचा, लेकिन अब फिर से वही स्थिति बनी हुई है और सिंचाई पानी ही नहीं बल्कि पीने का पानी की भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा. जिसके कारण उन्हें मजबूरन फिर से अनशन पर बैठना पड़ रहा है.