जैसलमेर. जिले के थईयात गांव के पास बने विद्युत विभाग के जीएसएस का ग्रामीणों और किसानों ने शुक्रवार को घेराव किया. किसानों द्वारा इस दौरान जीएसएस के मुख्य द्वार पर ताला भी जड़ दिया गया. यही नहीं बाद में किसानों द्वारा विद्युत विभाग की कार्यशैली को लेकर जीएसएस के सामने विरोध-प्रदर्शन भी किया गया.
किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन किसानों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से उनके हक की बिजली उन्हें नहीं मिल रही है. जिससे इस क्षेत्र में नलकुप किसानों को रबी की फसल बुआई में परेशानी हो रही है. किसानों का कहना है कि हर वर्ष विद्युत विभाग इसी प्रकार किसानों को पर्याप्त बिजली मुहैया नहीं करवाता है. जिससे किसानों की लाखों की फसलें खराब होती है.
इस पूरे मामले की जानकारी विद्युत विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंचने के बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आए और विद्युत विभाग के एसई नरेन्द्र जोशी अन्य अधिकारियों के साथ थईयात जीएसएस पहुंचे और किसानों से बातचीत की. इस दौरान विभाग के अधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया और कहा कि आगामी सोमवार तक उनकी समस्या का समाधान निकाला जाएगा. जिसके बाद किसानों का विरोध प्रदर्शन थमा.
पढे़ं-अलवर: आर्थिक तंगी व डिप्रेशन के चलते झाड़ू व्यापारी ने लगाई फांसी
किसानों ने इस दौरान कहा कि यदि सोमवार से किसानों को पर्याप्त बिजली मुहैया नहीं करवाई गई, तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा. गौरतलब है कि जैसलमेर में नलकुप किसानों को पर्याप्त बिजली मुहैया नहीं करवाने के चलते कई बार पहले भी विरोध-प्रदर्शन और आंदोलन किया गया है, लेकिन जिले में किसानों की इस समस्या का अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकला है.