राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में किसानों ने शुरू किया भूख हड़ताल, दी ये चेतावनी - जैसलमेर में किसानों ने की सिंचाई पानी की मांग

जैसलमेर के किसान पिछले 14 दिनों से सिंचाई पानी की मांग को लेकर धरना दे रहे है. जहां बुधवार को किसानों की ओर से भूख हड़ताल शुरू कर दी गई है. किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलता है, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा.

Farmers hunger strike started in Jaisalmer, जैसलमेर में किसानों ने शुरू किया भूख हड़ताल
जैसलमेर में किसानों ने शुरू किया भूख हड़ताल

By

Published : Feb 17, 2021, 3:34 PM IST

जैसलमेर. जिले के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ के किसान पिछले 13 दिनों से नहर में पानी की पर्याप्त मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. जहां बुधवार से किसानों की ओर से भूख हड़ताल शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में पहले दिन 5 किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं और उनके पास मौजूद अन्य किसानों का पिछले 14 दिनों से धरना जारी है.

पढ़ें-शादी में 'मौत का सामान'...VIDEO वायरल होने के बाद हरकत में आई अजमेर पुलिस

किसानों का कहना है कि उनकी फसलों को अब आगामी 2 से 3 दिनों में पानी की आवश्यकता है, लेकिन पिछले एक महीने से नहरों में पानी की आवक कम है और हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता है, लेकिन अब तक उन्हें पानी नहीं मिला है. जिसके चलते मजबूरन उन्हें भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है.

जैसलमेर में किसानों ने शुरू किया भूख हड़ताल

गौरतलब है कि इंदिरा गांधी नहर में पिछले कुछ दिनों से पानी की आवक आमदिनों की तुलना में कम है और बताया जा रहा है कि पजांब में किसी जगह पर नहर में सीपेज आ गया था और उसी वजह से पानी की कमी है. जिसके कारण जैसलमेर जिले के किसान जो नहर के अंतिम छोर पर स्थित है, उन्हें उनकी बारी का पानी नहीं मिल रहा है. जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो रही है.

पढ़ें-स्पेशलः अब अधिक तापमान, लवणीयता और कम पानी में भी जिंदा रह सकेंगे पौधे, JNVU के प्रोफेसर ने की नए एंजाइम पर रिसर्च

किसानों का कहना है कि आज से वो भूख हड़ताल पर बैठे है, इसका कारण है कि नहर विभाग और जिला प्रशासन की ओर से पानी को लेकर कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया जा रहा है, यही वजह है कि उन्हें भूख हड़ताल करनी पड़ रही है. उन्होनें कहा कि आज तो 5 किसान भूख हड़ताल पर बैठे है, लेकिन कल 18 फरवरी से किसानों की संख्या लगातार बढ़ेगी और जब तक उन्हें उनके हक का पानी नहीं मिलता, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details