जैसलमेर. जिले के किसान मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के जीरो आरडी पर पानी की मांग को लेकर पिछले 6 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इतने दिनों के प्रदर्शन के बावजूद अब तक उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिला और आज किसानों ने जैसलमेर के पूर्व विधायक सांसद भाटी और अन्य किसान नेताओं के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा और जल्द पानी की आपूर्ति की मांग की.
पढ़ें:Special : जन-जन तक पहुंचेगी जंग-ए-आजादी की अनकही दास्तान....राज्य अभिलेखागार का नवाचार
जिला कलेक्टर मोदी ने किसानों को आश्वासन दिया कि नहर विभाग के अधिकारियों और उच्च स्तर पर वार्ता कर जल्द समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. पूर्व विधायक भाटी ने कहा कि जैसलमेर जिला इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर पर है और यहां के किसान बुवाई के समय मिले पानी का उपयोग कर अपनी फसलों की बुवाई कर चुका है और अब फसलें लगभग पकने पर हैं, ऐसे समय में यदि पानी नहीं मिलता है तो किसान बर्बाद हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से किसान धरने पर हैं लेकिन जैसलमेर के किसी भी जनप्रतिनिधि ने इनकी सुध नहीं ली. किसान नेता कुलदीप सिंह ने कहा कि जब बुवाई की गई थी तब कहा गया था कि किसानों को 7 बारी पानी मिलेगा लेकिन अब तक 4 से 5 बारी का पानी ही मिला है और अब पिछले 20 दिनों से पानी नहीं मिलने के कारण फसलें खराब हो रही हैं. ऐसे में जब तक जैसलमेर के किसानों के हिस्से का पानी नहीं मिलता है तब तक यह धरना जारी रहेगा.