जैसलमेर. 21 मार्च रविवार देर रात पश्चिमी राजस्थान सहित जैसलमेर में तेज तूफान किसानों पर कहर बनकर टूटा. जिससे किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया है. बता दें कि जैसलमेर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात तेज आंधी तूफान आने से किसानों की फसलें उजड़ने से नहरी क्षेत्र के किसान अलादीन पुत्र इशाक खान ने सदमे में आकर कीटनाशक का सेवन कर लिया.
तेज आंधी-तूफान से हुई फसल खराब परिजनों को पता लगने पर युवक को मोहनगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां पर डॉ. के. आर. पंवार की देख-रेख में इलाज किया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि जावन्ध नई फतेहगढ़ पर किसान की ओर से ट्यूबेल कास्त पर ली हुई थी.
देर रात तेज आंधी-तूफान आने के कारण ट्यूबेल पर कटाई की गई फसल तिनके की तरह आंधी में उड़ गई. जिसपर किसान ने सुबह उठ कर देखा तो कटी हुई फसल पूरे ट्यूबेल पर बिखरी हुई थी और अपने खेत की फसल का नुकसान देखने पर वह आहत हुआ तो उसने कीटनाशक पी लिया.
पढ़ें:बाड़मेर: हेरोइन तस्कर अंग्रेज सिंह को SOG ने कोर्ट में किया पेश, 30 मार्च तक रिमांड पर
जानकारी मिलने पर परिजन युवक को मोहनगढ़ चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां किसान का उपचार चल रहा है. वहीं, युवक के मामा ने पूरे मामले की जानकारी दी और कहा कि तूफान से नहरी क्षेत्र के कई किसानों का भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि तेज आंधी तूफान से किसानों की उजड़ी फसल की जांच कर उचित मुआवजा दिया जाए.