पोकरण (जैसलमेर).जिले की पोकरण थाने में आग के हवाले होने के बाद एक युवक की जोधपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. इसे लेकर परिजन अपनी 9 सूत्रीय मांग पर अड़े है. इस संबंध में एकलव्य भील समाज विकास समिति ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
इस ज्ञापन के माध्यम से मृतक गिरधारी राम भील की बीवी रुकी देवी को सरकारी नौकरी और अन्य आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की. वहीं, ज्ञापन में बताया गया कि गिरधारी राम पुत्र प्रताप राम भील निवासी सिहडा हाल निवासी रामदेवरा पिछले 4 साल से अपनी पटा सुधा जमीन के लिए लिए संघर्ष कर रहा था.
पढ़ें-मंत्रालयिक संवर्ग के कार्मिकों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
वहीं, उसकी पट्टाशुदा जमीन में जब भी खेती का करना या मकान बनाने के लिए जाता था तो समंदर सिंह पुत्र बाबू सिंह, वर्तमान सरपंच रामदेवरा जबर सिंह पुत्र कान सिंह, मान सिंह पुत्र सोहन सिंह, रावत सिंह पुत्र राम सिंह, माधव सिंह पुत्र सोहन सिंह, भोम सिंह पुत्र कान सिंह, दलपत सिंह पुत्र जेठू सिंह जाति राजपूत, तेजाराम पुत्र दुर्गा राम दर्जी निवासी रामदेवरा परिवार को परेशान कर रहे थे.
साथ ही मृतक के बच्चों की पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्चा देने सहित नौ सूत्रीय मांग की जा रही है. वहीं, मांग पूरी होने तक शव लेने से इनकार कर रहे हैं. उधर, प्रशासन के आला अधिकारी परिजनों से समझाइश कर रहे हैं. लेकिन परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित 9 सूत्रीय मांग की जा रही है.