पोकरण (जैसलमेर).पोकरण में दो दिन पहले डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मासूम सोहेल की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. सोहेल की मौत के 48 घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं होने और जांच कमेटी की ओर से किसी प्रकार की जांच नहीं होने से आक्रोशित परिजनों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने विरोध जताया. करीब आधे घंटे तक धरना प्रदर्शन कर जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में मृतक सोहेल के परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले सोहेल की तबीयत खराब होने के चलते उसे पोकरण के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों की लापरवाही व सही समय पर उपचार नहीं करने से सोहेल ने दम तोड़ दिया था. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें यह आश्वासन दिया गया था कि दो दिन में जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच करवाई जाएगी. लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
यह भी पढ़ेंःजैसलमेरः राजकीय अस्पताल में मासूम की मौत पर बवाल