राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फावड़े की वार से मजदूर की मौत, परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और...

जैसलमेर में एक मजदूर ने दूसरे मजदूर पर फावड़े से वार कर घायल कर दिया था. मजदूर की मौत होने के बाद परिजनों ने कोतवाली थाने के बाहर शव लेकर प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Jaisalmer news, राजस्थान न्यूज
मजदूर की मौत पर परिजनों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 24, 2020, 6:05 PM IST

जैसलमेर.जिले के रेवंतसिंह की ढाणी में 21 जुलाई को एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे दो मजदूर आपस में भिड़ गए. जिसके बाद एक मजदूर ने दूसरे के सिर पर फावड़े से वार किया. जिससे मजदूर कैलाशनाथ की मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजन अब कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

मजदूर की मौत पर परिजनों का प्रदर्शन

मृतक के भाई ओपनाथ ने बताया कि रेवंतसिंह की ढाणी में ठेकेदार भंवरनाथ के यहां कैलाशनाथ, उसके भाई रामनाथ और पुरखनाथ मजदूरी का काम कर रहे थे. इसी बीच उनके साथ काम करने वाले एक मजदूर कूंपनाथ पुत्र जोगनाथ ने 21 जुलाई की सुबह फावड़े से कैलाशनाथ पर वार कर दिया. जिसके बाद कैलाशनाथ चिल्लाया तो पास में ही सो रहे रामनाथ और पुरखनाथ भी जग गए. मजदूर कूंपनाथ ने रामनाथ और पुरखनाथ पर भी वार किए, जिससे वे भी घायल हो गए.

वहीं, मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने घायल कैलाशनाथ को जैसलमेर के जवाहर अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल मजदूर को जोधपुर रेफर कर दिया. गुरुवार को जोधपुर में उपचार के दौरान मजदूर की मौत हो गई. हत्या के विरोध में परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें.चूरूः केलों की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी, पंजाब निवासी दो गिरफ्तार

मृतक कैलाश बाड़मेर जिले के शिव के पास मोखा गांव का रहने वाला है. वह यहां मजदूरी करने के लिए रहता था. वहीं हत्या के कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है. इस पूरी घटना में मजदूर कूंपनाथ ने पास ही सो रहे रामनाथ व पुरखनाथ पर भी फावड़े से वार किए. जिससे उन दोनों को भी चोट लगी है.

फिलहाल, पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया पोस्टमार्टम करवाने के लिए रखवाया है. परिजनों ने मांग की है कि पुलिस इस संबंध में जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details