जैसलमेर.जिले के रेवंतसिंह की ढाणी में 21 जुलाई को एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे दो मजदूर आपस में भिड़ गए. जिसके बाद एक मजदूर ने दूसरे के सिर पर फावड़े से वार किया. जिससे मजदूर कैलाशनाथ की मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजन अब कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मृतक के भाई ओपनाथ ने बताया कि रेवंतसिंह की ढाणी में ठेकेदार भंवरनाथ के यहां कैलाशनाथ, उसके भाई रामनाथ और पुरखनाथ मजदूरी का काम कर रहे थे. इसी बीच उनके साथ काम करने वाले एक मजदूर कूंपनाथ पुत्र जोगनाथ ने 21 जुलाई की सुबह फावड़े से कैलाशनाथ पर वार कर दिया. जिसके बाद कैलाशनाथ चिल्लाया तो पास में ही सो रहे रामनाथ और पुरखनाथ भी जग गए. मजदूर कूंपनाथ ने रामनाथ और पुरखनाथ पर भी वार किए, जिससे वे भी घायल हो गए.
वहीं, मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने घायल कैलाशनाथ को जैसलमेर के जवाहर अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल मजदूर को जोधपुर रेफर कर दिया. गुरुवार को जोधपुर में उपचार के दौरान मजदूर की मौत हो गई. हत्या के विरोध में परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.