पोकरण.पोकरण रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल एक निर्माणधीन इमारत की आरसीसी का बीम गिर गया. इस हादसे में एक मजदूर घायल हो गया है. जिसका पोकरण के राजकीय उप जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
पोकरण रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादला टला, निर्माणधीन बिल्डिंग की आरसीसी का गिरा बीम - पोकरण में बड़ा हादसा टला
पोकरण रेलवे स्टेशन के पास बन रही इमारत के आरसीसी का बीम गिर गया. इस हादसे में एक मजदूर घायल हो गया. गनीमत ये रही की ये हादसा सुबह के वक्त हुआ नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
पोकरण रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादला टला
पढ़ें- अजमेर: दो ट्रेलरों में भिड़ंत के बाद लगी आग, दो लोग जिंदा जले
जानकारी के मुताबिक पोकरण रेलवे स्टेशन पर नई बिल्डिंग का कार्य चल रहा था. जब ये हादसा हुआ, इस वक्त बिल्डिंग में एक मजदूर काम कर रहा था. इसी दौरान अचानत से आरसीसी का बीम गिर गया. जिसकी चपेट में आया मजदूर घायल हो गया. जिसका इलाज जारी है. गनीमत ये रही कि ये हादसा सुबह-सुबह हुआ. क्योंकि इस वक्त कम लोग काम कर रहे थे. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.