जैसलमेर.प्रदेश 'सरकार' का शुक्रवार को जैसलमेर में आठवां दिन है और कई मंत्री-विधायक जैसलमेर में रुके हुए हैं. इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री ममता भूपेश शुक्रवार को होटल सूर्यगढ़ से इंदौर स्टेडियम पहुंची. जहां वह मीडिया से बातचीत के दौरान पॉलिटिकल जवाबों से बचती नजर आईं.
मंत्री ममता भूपेश ने इंदौर स्टेडियम दौरे के दौरान बास्केटबॉल अकादमी में पौधारोपण किया, उसके बाद निरीक्षण भी किया. मंत्री ने जैसलमेर जिले के प्रभारी सचिव कृष्णकांत पाठक और बास्केटबॉल अकादमी के कोच राकेश विश्नोई से अकादमी के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान मंत्री भूपेश ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि उनके विभाग अभी पौधारोपण पखवाड़ा मना रहा है. जिसके तहत प्रदेश में लाखों वृक्ष लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बास्केटबॉल एकेडमी में यहां पर पौधारोपण किया है.
खिलाड़ियों से किया आह्वान...
ममता भूपेश ने कहा कि अकादमी में आकर यहां की प्रतिभाओं को नजदीक से देखने का अवसर मिला है और इस अकादमी के माध्यम से जैसलमेर ही नहीं प्रदेश की कई प्रतिभाएं आगे निकली हैं और राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. साथ ही मंत्री ने प्रदेश के बास्केटबॉल खिलाड़ियों से आह्वान किया कि जिसे इस खेल में करियर बनाना है वो यहां आएं और प्रदेश और देश का नाम रोशन करे.