राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive : जैसलमेर के इस अकादमी में सुविधाओं की नहीं होगी कोई कमी : ममता भूपेश - जैसलमेर न्यूज

जैसलमेर में सरकार के 'बाड़े में बंद' होने के दौरान मंत्री ममता भूपेश शुक्रवार को होटल से बाहर इंडोर स्टेडियम पहुंची. जहां उन्होंने बास्केटबॉल अकादमी के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे प्रदेश और देश का नाम रोशन करें. पढ़ें पूरी खबर...

Exclusive interview of Mamta Bhupesh, जैसलमेर न्यूज
ममता भूपेश ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत

By

Published : Aug 7, 2020, 2:55 PM IST

जैसलमेर.प्रदेश 'सरकार' का शुक्रवार को जैसलमेर में आठवां दिन है और कई मंत्री-विधायक जैसलमेर में रुके हुए हैं. इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री ममता भूपेश शुक्रवार को होटल सूर्यगढ़ से इंदौर स्टेडियम पहुंची. जहां वह मीडिया से बातचीत के दौरान पॉलिटिकल जवाबों से बचती नजर आईं.

ममता भूपेश ने किया कार्यक्रम में शिरकत

मंत्री ममता भूपेश ने इंदौर स्टेडियम दौरे के दौरान बास्केटबॉल अकादमी में पौधारोपण किया, उसके बाद निरीक्षण भी किया. मंत्री ने जैसलमेर जिले के प्रभारी सचिव कृष्णकांत पाठक और बास्केटबॉल अकादमी के कोच राकेश विश्नोई से अकादमी के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान मंत्री भूपेश ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि उनके विभाग अभी पौधारोपण पखवाड़ा मना रहा है. जिसके तहत प्रदेश में लाखों वृक्ष लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बास्केटबॉल एकेडमी में यहां पर पौधारोपण किया है.

खिलाड़ियों से किया आह्वान...

ममता भूपेश ने कहा कि अकादमी में आकर यहां की प्रतिभाओं को नजदीक से देखने का अवसर मिला है और इस अकादमी के माध्यम से जैसलमेर ही नहीं प्रदेश की कई प्रतिभाएं आगे निकली हैं और राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. साथ ही मंत्री ने प्रदेश के बास्केटबॉल खिलाड़ियों से आह्वान किया कि जिसे इस खेल में करियर बनाना है वो यहां आएं और प्रदेश और देश का नाम रोशन करे.

यह भी पढ़ें.केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, बोले- 14 अगस्त के दिन राजस्थान की जनता को मिलेगी 'आजादी'

वहीं, मंत्री ने यह भी कहा कि यदि अकादमी में किसी प्रकार की आवश्यकता होगी तो मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से बातचीत करके उसे पूरा किया जाएगा. जिससे प्रदेश की प्रतिभाएं और अधिक निखर सके. उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश के विभिन्न जिलों की महिला विधायकों ने एक साथ बड़ी खुशी से तीज का त्योहार बनाया. हर जिले में अपनी अलग परंपरा और रिवाज होता है.

नहीं दिया सियासी सवाल का जवाब...

हालांकि, ममता भूपेश ने बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे आरोप और फ्लोर टेस्ट के सवालों का जवाब नहीं दिया और इनसे बचती दिखाई दीं. बता दें कि जैसलमेर में सरकार के मंत्रियों और विधायकों के आने के बाद ममता भूपेश पहली महिला मंत्री या विधायक हैं, जिन्होंने होटल से बाहर किसी कार्यक्रम में शिरकत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details