राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस काम करने में विश्वास रखती है और भाजपा नौटंकी करने में: प्रमोद जैन भाया - प्रमोद जैन भाया इंटरव्यू

राजस्थान सियासी घमासान के बीच प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया ने विभिन्न मुद्दों पर ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने राम मंदिर के ताले खुलवाए थे. कांग्रेस काम करने में विश्वास रखती है और भाजपा नौटंकी करने में.

conversation on Ram Mandir, Pramod Jain Bhaya interview
कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया से खास बातचीत

By

Published : Aug 5, 2020, 12:19 AM IST

जैसलमेर. कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों को जैसलमेर शिफ्ट हुए 5वां दिन है. इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया रोजाना जैसलमेर के विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री भाया ने कहा कि ये उनकी दिनचर्या है. वो जहां भी रहते हैं, वहां मंदिर दर्शन करने जरूर जाते हैं. विशेष तौर पर मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी के दर्शन करते हैं.

कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया से खास बातचीत

इस दौरान मंत्री ने बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले पर कल मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ सुनवाई पर कहा कि उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा विश्वास है. यह अभी प्रक्रियाधीन है, इसलिए इस पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा. वहीं एसओजी द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में पर मंत्री ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार सरकार द्वारा कदम पीछे लेने वाली बात नहीं है. यह एक विधिक प्रक्रिया है और उसके अंतर्गत संविधान के अनुरूप कार्यवाई होती है.

पढ़ें-बसपा और मदन दिलावर की अपील पर बुधवार को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

वहीं कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान राम जन्म भूमि के शिलान्यास पर कहा कि राम में सबकी आस्था जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने राम मंदिर के ताले खुलवाए थे, लेकिन कांग्रेस काम करने में विश्वास रखती है और भाजपा नौटंकी करने में. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए जो चंदा और अन्य सामग्री एकत्रित कर दी गई थी, उनका कोई हिसाब नहीं है और उनके विधानसभा क्षेत्र से एकत्रित की गई इंटें वहां पास में नदी में ही गिरा दी गई.

पढ़ें-प्रदेश भाजपा नेता वर्चुअल तरीके से देखेंगे राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम, गुरुवार शाम मनाएंगे दिवाली

उन्होंने कहा कि भगवान में सब की आस्था होनी चाहिए और जिनके मन में भगवान की आस्था होती है, उनकी आस्था को वो नमन करते हैं. मंत्री भाया ने कहा कि मंदिर नहीं बनाएंगे और तारीख नहीं बताएंगे ये कांग्रेस ने कभी नहीं कहा. यह भाजपा द्वारा बनाई गई मनगढ़ंत बातें हैं. मंत्री ने कहा कि राम मंदिर निर्माण मुद्दा न्यायालय में प्रक्रियाधीन था. अब जब सर्वोच्च न्यायालय ने इस पर फैसला दे दिया है तो न्यायालय के आदेशानुसार निर्माण होना चाहिए, लेकिन भाजपा यह कहती है कि कांग्रेस इसे नहीं बनाना चाहती थी. यह उनका झूठा प्रचार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details