जैसलमेर. जिले के सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय के प्रांगण में 1971 के भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ भूतपूर्व सैनिकों द्वारा समारोह पूर्वक मनाई गई. इस दौरान देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर शहीदों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही जिले के वीर शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं का भी सम्मान किया गया. साथ ही जिले के गौरव सैनिकों का भी सम्मान किया गया.
सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय प्रांगण में शनिवार 20 मार्च को आयोजित हुए स्वर्ण जयंती समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद तथा मुख्य वक्ता रिटायर्ड कर्नल देव आनंद गुर्जर रहे. वहीं इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला प्रमुख प्रतापसिंह, पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान 1971 के भारत-पाक युद्ध और उसमें जैसलमेर सहित राजस्थान के वीर सैनिकों के बलिदान और उनकी शौर्य गाथाओं पर चर्चा की गई.