राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में मनाई गई 1971 के भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

जैसलमेर में 1971 के भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ भूतपूर्व सैनिकों ने मनाई. इस दौरान जिले के भूतपूर्व सैनिकों की ओर से विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद और जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा गया.

Jaisalmer hindi news, जैसलमेर न्यूज
जैसलमेर में 1971 के भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ

By

Published : Mar 21, 2021, 7:02 AM IST

जैसलमेर. जिले के सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय के प्रांगण में 1971 के भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ भूतपूर्व सैनिकों द्वारा समारोह पूर्वक मनाई गई. इस दौरान देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर शहीदों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही जिले के वीर शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं का भी सम्मान किया गया. साथ ही जिले के गौरव सैनिकों का भी सम्मान किया गया.

जैसलमेर में 1971 के भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ

सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय प्रांगण में शनिवार 20 मार्च को आयोजित हुए स्वर्ण जयंती समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद तथा मुख्य वक्ता रिटायर्ड कर्नल देव आनंद गुर्जर रहे. वहीं इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला प्रमुख प्रतापसिंह, पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान 1971 के भारत-पाक युद्ध और उसमें जैसलमेर सहित राजस्थान के वीर सैनिकों के बलिदान और उनकी शौर्य गाथाओं पर चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

इस दौरान जिले के भूतपूर्व सैनिकों की ओर से विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद और जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा गया. जिस पर उनके की ओर से मांगों पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन स्तर पर हर संभव प्रयास करने की बात कही गई. कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि भारत मां के वीर सपूतों की वजह से ही हम चैन की नींद सो पाते हैं और वीर सैनिकों के सम्मान में यह जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उसमें शामिल होने वाला प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details