जैसलमेर.कोरोना वायरस से दुनिया भर की लड़ाई के बीच सरहदी जिले जैसलमेर के टेलर मास्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को गंभीरता से लिया है और शहर में मेडिकल स्टोर्स पर मास्क की कमी के बीच उसने अपनी दुकान पर बाकी सारे काम छोड़कर केवल मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं इस टेलर मास्टर द्वारा इन मास्कों का वितरण निशुल्क किया जा रहा है, ताकि यहां की जनता को इन्फेक्शन से दूर रखा जा सके.
मास्कों का वितरण निशुल्क किया जा रहा है जैसलमेर के टेलर मास्टर दिनेश गोयल ने बताया कि शनिवार को सुबह से वह 200 से अधिक मास्क की सिलाई कर चुका है और यह प्रक्रिया लगातार जारी है. जिसमें वह दिनभर मास्क सिलेगा और इन्हें लोगों में निशुल्क बाटेगा ताकि जैसलमेर की लोगों को मास्क की कमी से नहीं जूझना पड़े.
पढ़ेंःकोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए जयपुर पुलिस ने बंद करवाए बाजार
जैसलमेर शहर में इनके अलावा कई और टेलर मास्टर्स है जो शनिवार को मास्क बना कर निःशुल्क इनका वितरण कर रहे है. इनका कहना है कि दुनियाभर में कोरोना के कारण भय का माहौल बना हुआ है और राज्य और केंद्र सरकार भी इसके रोकथाम के लिए भरसक प्रयास कर रही है. क्योंकि की इस वायरस का अभी कोई इलाज नहीं है और केवल बचाव और सावधानी से ही इससे बचा जा सकता है. ऐसे में वे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपना सहयोग कर रहें है.
बता दें कि इनके द्वारा सुबह से ही मास्क बनाये जा रहे है और अब तक एक हजार से अधिक मास्क वितरित कर दिए गए है. शहरवासियों ने भी टेलर मास्टर्स की इस मुहिम की प्रशंसा की और कहा कि इससे कोरोना रोकथाम में मदद मिलेगी क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति मास्क नहीं खरीद सकता या खरीदना नहीं चाहता.
पढ़ेंःकोरोना वायरस को लेकर निर्भया स्क्वाड कर रही लोगों को जागरूक
ऐसे में ये निःशुल्क मास्क वितरण कर रहे है, जो संक्रमण रोकने में कहीं न कहीं जरूर लाभकारी सिद्ध होगा. साथ ही लोगों का कहना है कि सभी को अपने-अपने तरीके से देश मे आई इस महामारी से खुद बचने और दूसरों को बचाने का प्रयास करना है.