राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive : पायलट और बागी विधायकों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं : भंवर सिंह भाटी - जयपुर कांग्रेस विधायक

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ईटीवी भारत के साथ खास बात की. जहां उन्होंने सचिन पायलट समेत सभी बागी विधायकों के लिए कहा कि कांग्रेस के दरवाजे उनके लिए खुले हैं. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से नए कॉलेज खोले गए और कई कॉलेजों में नए विषयों के साथ-साथ कॉलेजों को क्रमोन्नत किया गया है.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी, Higher Education Minister Bhanwar Singh Bhati
भंवर सिंह भाटी से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत

By

Published : Aug 4, 2020, 2:29 PM IST

जैसलमेर. प्रदेश सरकार पिछले 5 दिनों से जैसलमेर में है. सरकार के कई मंत्री और विधायक जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ और गोरबंद पैलेस में ठहरे हुए हैं. इसी दौरान उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि सरकार चाहे जयपुर में हो या जैसलमेर में, सरकार द्वारा जन-कल्याणकारी कार्य लगातार किए जा रहे हैं.

भंवर सिंह भाटी से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत

मंत्री ने कहा कि जिस तरीके से कोरोना काल में तकनीक के जरिए सरकार के काम किये जा रहे थे उसी तरह जैसलमेर आने के बाद भी सभी मंत्री अपने विभाग के काम निपटा रहे हैं. मंत्री भाटी ने कहा कि उन्होंने मंगलवार सुबह 10 बजे अपने विभाग के अधिकारियों से बात की. वहीं, इसी सप्ताह में मुख्यमंत्री की ओर से नए कॉलेज खोले गए और कई कॉलेजों में नए विषयों के साथ-साथ कॉलेजों को क्रमोन्नत किया गया है. मंत्री ने कहा कि अगले सप्ताह से प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी ताकि प्रदेश में उच्च शिक्षा को और आगे बढ़ाया जा सके.

पढ़ेंः खेल मंत्री अशोक चांदना ने जैसलमेर की सड़कों पर लगाई दौड़, बीजेपी पर साधा निशाना

मंत्री ने कहा कि भाजपा के षड्यंत्र को नाकाम करने के लिए सभी विधायक यहां पर हैं, लेकिन इस दौरान वे सभी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर नजर रखे हुए हैं और सभी विभागीय मंत्रियों से लगातार संपर्क करके उन समस्याओं का निस्तारण करवा रहे हैं. भाटी ने कहा कि भाजपा को 14 अगस्त को विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट के दौरान मुंह की खानी पड़ेगी और अशोक गहलोत के नेतृत्व में वर्तमान कांग्रेस सरकार आगामी 3.5 सालों तक रहकर जनता की सेवा करेगी.

सचिन पायलट सहित बागी विधायकों की घर वापसी को लेकर मंत्री ने कहा कि आलाकमान की तरफ से पहले ही यह कह दिया गया था कि यदि उन्हें कोई नाराजगी थी तो पार्टी प्लेटफार्म पर अपनी नाराजगी दर्ज करवानी थी, लेकिन वो अलग जाकर बैठे हैं जो उचित नहीं है. बावजूद इसके, कांग्रेस के दरवाजे कांग्रेस विधायकों के लिए हमेशा खुले हैं. मंत्री ने कहा कि अगर उन्हें सद्बुद्धि आती है और तो वे पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के पास जाकर हमारे पास आ सकते हैं.

पढ़ेंःशिकारी खुद हो गया शिकार...बचने-मारने के चक्कर में पैंथर और मोर की मौत

मंत्री ने कहा कि उन विधायकों का दायित्व बनता है, क्योंकि उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस के सिंबल पर उन्हें जीता कर विधानसभा भेजा है. ऐसे में यदि वो अपने क्षेत्र में जाना चाहते हैं और अपने स्वाभिमान को कायम रखना चाहते हैं तो उन्हें समय रहते कांग्रेस आलाकमान से बात कर वापस आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details