जैसलमेर. राजस्थान और देश के सुदूर पश्चिमी सीमा पर बसा जैसलमेर जिला विश्व पर्यटन मानचित्र में अपनी विशेष पहचान रखता है. जिले की अर्थव्यवस्था पर्यटन व्यवसाय पर टिकी है. पर्यटन व्यवसाय पिछले लंबे समय से कोरोना के चलते मंदी की मार झेल रही थी. कोरोना के मामले कम होने और अनलॉक के चलते वो गति पकड़ ही रहा था कि स्पाइस जेट ने 28 जनवरी से दिल्ली और अहमदाबाद से जैसलमेर की हवाई सेवा को रोक दिया.
मानवेंद्र सिंह से बातचीत-1 हवाई सेवा को रोकने से जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय को बड़ा झटका लगा है क्योंकि रेल सेवाएं पहले से ही बाधित है. स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों की पहल पर जिला प्रशासन के सहयोग से हवाई सेवा प्रदाता कंपनी से देश का अनूठा एमओयू साइन हुआ. इस एमओयू के तहत स्पाइस जेट को फिर से यह हवाई सेवा शुरू करने के दौरान यदि ऑपरेशनल कीमत में कुछ नुकसान हुआ तो उसकी भरपाई जैसलमेर के पर्यटन से जुड़े व्यवसायी करेंगे.
पढ़ें-Exclusive: लड़की के ना का मतलब ना ही होता है, परेशान करने पर होगी 5 साल की जेल: एडिशनल डीसीपी
इस पहल में जिला कलेक्टर के साथ ही होटल सूर्यागढ़ के एमडी और आई लव जैसलमेर संस्था के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई. ईटीवी भारत ने बुधवार को मानवेन्द्र सिंह से विशेष बातचीत कर एमओयू से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान मानवेंद्र सिंह ने बताया कि हवाई सेवा 12 फरवरी से फिर से शुरू होने जा रही है. इसके लिए जैसलमेर के सभी पर्यटन व्यवसायियों, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधयों का सहयोग रहा. उसके बिना यह संभव नहीं था और सभी ने एक साथ मिलकर लगभग एक सप्ताह के अंदर ही इस प्रक्रिया को पूरा कर जैसलमेर विकास समिति के जरिए स्पाइस जेट को बैंक गारंटी दी है ताकि कम यात्री भार होने के चलते होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके.
मानवेंद्र सिंह से बातचीत-2 'हवाई सेवा जारी रखने का प्रयास किया जाएगा'
उन्होंने कहा कि जैसलमेर सीमावर्ती क्षेत्र है, ऐसे में सेना और अन्य मिलिट्री फोर्सेस से जुड़े कई लोगों का आना-जाना होता है उन्हें भी इससे लाभ होगा. आगामी दिनों में पर्यटक यहां अच्छी संख्या में आएंगे, जिससे यात्री भार पर्याप्त संख्या में होगा और नुकसान जैसी कोई बात नहीं होगी. मानवेंद्र सिंह ने कहा कि गर्मियों में भी हवाई सेवा जारी रखने का प्रयास किया जाएगा ताकि जैसलमेर आने वालों को एक अच्छी कनेक्टिविटी मिल सके.
'सरकार की रेवेन्यू बढ़ेगी'
सिंह ने बताया कि यदि जैसलमेर में पर्यटन बढ़ता है तो स्थानीय निवासियों एवं पर्यटन से जुड़े लोगों के साथ-साथ सरकार की भी रेवेन्यू बढ़ेगी. ऐसे में गर्मियों के दौरान नाइट टूरिज्म की ओर देखा जा सकता है और इसके लिए वो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक प्लान तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जैसलमेर में गर्मियों के दौरान तापमान 50 डिग्री पार कर जाता है और उस दौरान प्रकृति एक अलग ही रूप में होती है और उस समय जैसलमेर में ऐसी कई चीजें देखने को मिलती है जो शायद ही कहीं ओर दिखाई दे.